Advertisement

'मैं स्वर्ग के मजे ले रहा हूं...' मर्डर के आरोपी ने शेयर किया था लाइव वीडियो, तीन जेलकर्मियों पर एक्शन

यूपी की बरेली जेल (Bareilly Jail) में बंद हत्या के आरोपी ने सोशल मीडिया (social media) लाइव वीडियो होस्ट किया था. इस मामले की शिकायत के बाद जांच के आदेश जिलाधिकारी ने दिए थे. जांच-पड़ताल के बाद 3 जेल वार्डर निलंबित कर दिए गए हैं.

मर्डर के आरोपी ने जेल से किया था लाइव. (Representational image) मर्डर के आरोपी ने जेल से किया था लाइव. (Representational image)
aajtak.in
  • बरेली,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

Bareilly News: हत्या के आरोपी के पास जेल (Jail) में मोबाइल फोन होने के मामले की जांच के बाद जेल प्रशासन ने बरेली सेंट्रल जेल के तीन जेल वार्डरों को निलंबित कर दिया है. हत्या के आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जेल से  लाइव किया था. इसके बाद जब वीडियो वायरल हुआ तो मामले की शिकायत अफसरों से की गई. शिकायत मिलने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बरेली सेंट्रल जेल में बंद हत्या के आरोपी आसिफ ने लाइव वीडियो होस्ट किया था. वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने जांच का आदेश दिया. दो मिनट के वीडियो में आसिफ को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं स्वर्ग में हूं और इसके मजे ले रहा हूं.

यह भी पढ़ें: अल्लाह मेरे साथ है, मेरे लिए दुआ करना… कुरान पकड़ कोर्ट पहुंचे जेल में बंद सपा विधायक

सोशल मीडिया पर वीडियो देख उस व्यक्ति ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की, जिसके भाई की आसिफ ने हत्या की थी.  जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह से मुलाकात कर लिखित शिकायत दी तो मामले की जांच के आदेश दिए. जांच के बाद अधिकारियों ने एक डिप्टी जेलर को हटा दिया है. घटना के संबंध में दोनों जेलरों से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Advertisement

कारागार के उप महानिरीक्षक (DIG) कुंतल कुमार ने कहा कि तीन जेल वार्डरों रविशंकर द्विवेदी, हंस जीव शर्मा और गोपाल पांडे को शुक्रवार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. डिप्टी जेलर किशन सिंह बल्दिया को जेल मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में जेलर विजय कुमार राय और नीरज कुमार से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है.

जांच के दौरान बैरक की तलाशी में कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. जेल में बंद आसिफ पर दो दिसंबर 2019 को शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार राकेश यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. एक अन्य आरोपी राहुल चौधरी भी इस मामले में आरोपी था. दोनों बरेली सेंट्रल जेल में बंद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement