Advertisement

UP: रेलवे स्टेशन पर यात्री का कान काट ले गया लंगूर, विंडो पर टिकट खरीदते समय हुई घटना

बरेली के एक रेलवे स्टेशन पर लंगूर ने यात्री का कान काट लिया, जिसके बाद वह मौके से भाग गया. इस घटना के बाद घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन से लंगूर को हटा दिया गया है.

रेलवे स्टेशन पर लंगूर ने यात्री का कान काट लिया. रेलवे स्टेशन पर लंगूर ने यात्री का कान काट लिया.
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

यूपी के बरेली में इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर एक लंगूर ने यात्री पर उसका कान काट लिया, जिसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के बाद व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यह घटना रेलवे स्टेशन की विंडो पर टिकट खरीदते समय हुई. 

इलाके के रहने वाले रामवृक्ष बरेली आए थे और काम खत्म करने के बाद वह अपने घर लौट रहे थे, तभी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर अचानक से लंगूर ने इन पर हमला कर दिया. इससे पहले वो कुछ समझ पाते लंगूर ने उनका कान काट लिया और वहां से भाग गया. शोर सुनने के बाद आसपास के लोग जमा हुए घायल व्यक्ति को किसी तरह से अस्पताल भिजवाया.  

Advertisement

बस्ती के BJP कार्यालय में तैनात हुआ हरियाणा का लंगूर, एक दिन के मिलते हैं पूरे एक हजार रुपये

स्कूल में चौकीदारी करते हैं घायल शख्स

घायल रामवृक्ष का कहना है कि वह बरेली के एक स्कूल में चौकीदारी और माली का काम करते हैं. काम खत्म करने के बाद वह घर लौट रहे थे तभी स्टेशन पर लंगूर ने उन पर हमला कर दिया.  

बंदरों के उत्पात से बचने के लिए अनोखा जुगाड़..., 'लंगूर' बेच रहे हैं दुकानदार

बंदरों को भगाने के लिए लाया गया था लंगूर 

बताया जा रहा है कि स्टेशन पर बंदरों का आतंक बहुत रहता है. आए दिन यात्री पर हमला करते रहते हैं. इसी वजह से परेशान इज्जत नगर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले लंगूर किराए पर मांगे थे. कहा जाता है कि लंगूर के होने से बंदर वहां से चले जाते हैं, लेकिन आज इस घटना के सामने आते ही आनन फानन में अधिकारियों ने स्टेशन से लंगूरों को हटवा दिया. अधिकारियों ने घटना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया. अधिकारियो का कहना है कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement