Advertisement

Bareilly: साली पर आया जीजा का दिल, साला बना रोड़ा तो उतार दिया मौत के घाट, जानिए हत्याकांड की पूरी कहानी

Bareilly Murder Case: हत्यारोपियों से पूछताछ में पता चला कि मृतक की बहन से चचेरे जीजा के संबंध हो गए थे. जिसमें मृतक रोड़ा बना हुआ था. इसलिए सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी गई. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

बरेली पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी बरेली पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली ,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने अमन पटेल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने अमन के चचेरे बहनोई विकास पटेल व उसके दोस्त अभिषेक श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक अमन गौ रक्षा दल का कार्यकर्ता था. हत्यारोपियों से पूछताछ में पता चला कि अमन की बहन से विकास के संबंध हो गए थे. अमन इसमें रोड़ा बना हुआ था. इसलिए सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी गई. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

बता दें कि या पूरी घटना बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र की है. मृतक अमन रिश्ते में मुख्य आरोपी विकास का चचेरा साला लगता था. विकास शादीशुदा है लेकिन बावजूद इसके उसका दिल अमन की बहन पर आ गया. दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई. अमन को जब इस बात का पता चला तो उसने विरोध किया. जिसके चलते विकास ने अपने दोस्त अभिषेक के साथ मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. 

25 वर्षीय अमन पटेल बिथरी के महेशपुर शाह इमामुद्दीन गांव में रहा था. रविवार शाम वह घर से यह कहकर निकला था कि 9:00 बजे तक वापस आ जाएगा. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. जिसपर परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की तो उसका फोन भी स्विच ऑफ जाने लगा. खोजबीन के दौरान देर रात हाईवे के किनारे नवदिया हरकृष्ण गांव मार्ग पर अमन खून से लथपथ हालत में मिला. परिजन अमन को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

ऐसे रची साजिश 

आरोप है कि अमन के चचेरे जीजा विकास पटेल और उसके दोस्त अभिषेक श्रीवास्तव ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. मंगलवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. 

दरअसल, योजना के तहत हत्यारोपियों ने शनिवार देर रात पहले अमन पटेल को मिलने के लिए बुलाया. फिर होटल में खाना खाया और उसके बाद जब वह गांव के लिए निकला तो उसकी बाइक पर बैठकर साथ ही चल दिया. बाइक पर पीछे बैठने के दौरान विकास ने अमन के सिर में तमंचे से गोली मार दी. इस घटना को लेकर विकास लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था लेकिन लोकेशन, कॉल डिटेल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर वह पकड़ा गया. 

साली पर आ गया दिल तो साले को रास्ते से हटाया

आरोपी विकास पटेल ने बताया है कि कुछ समय पहले मृतक अमन पटेल की चचेरी बहन से लव मैरिज हुई थी. लेकिन एक कार्यक्रम में अमन की सगी बहन से मुलाकात हुई तो दोनों नजदीक आ गए. लेकिन इस बात की भनक अमन को लग गई और उसने नाराजगी जताई. विवाद बढ़ गया, जिसके चलते उसका अमन के घर आना-जाना बंद हो गया. 

इस बात को लेकर जीजा और साले में झगड़ा भी हो चुका था, तभी से विकास अपने साले को दुश्मन मानने लगा और उसे रास्ते से हटाने के लिए षडयंत्र रचने लगा. इसी खुन्नस में विकास ने अपने दोस्त अभिषेक श्रीवास्तव के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गया. फिलहाल, बीते दिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है और इस हत्याकांड में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement