Advertisement

वक्फ बिल पर क्या बोले बरेली के मौलाना? शहाबुद्दीन रिजवी ने बताया 'मुसलमानों के लिए हितकारी' तो तौकीर रजा ने कहा 'सत्ता का नशा'

Waqf Amendment Bill: बरेली के मौलानाओं ने वक्फ बिल पर प्रतिक्रिया दी है. दरगाह आला हजरत के प्रचारक और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने इस बिल का समर्थन किया है. वहीं, आईएमसी यानी कि मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने बिल के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की है. 

बरेली के मौलाना तौकीर रजा और शहाबुद्दीन रिजवी बरेली के मौलाना तौकीर रजा और शहाबुद्दीन रिजवी
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली ,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

वक्फ बिल को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. कुछ दल इस बिल के समर्थन में हैं तो कुछ इसके विरोध में अपनी-अपनी दलीलें दे रहे हैं. इस बीच यूपी के बरेली के मौलानाओं ने वक्फ बिल पर प्रतिक्रिया दी है. दरगाह आला हजरत के प्रचारक और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने इस बिल का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल मुस्लिम समाज के हित में है. इससे मुसलमान का विकास होगा. वहीं, आईएमसी यानी कि मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने बिल के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की है. 

Advertisement

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कही ये बात

बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि वक्फ बिल फायदेमंद साबित होगा क्योंकि अभी तक वक्फ बोर्ड और व माफिया मिलकर देश की कीमती जमीनों पर कब्जा कर लेते थे. उसपर शॉपिंग मॉल बना लेते थे. लेकिन इस नए बिल के पास होते ही यह सब बंद हो जाएगा. अवैध कब्जे वाली संपत्ति मुसलमान लोगों के हित में लगाई जाएगी. 

मौलाना ने आगे कहा कि किसी भी दरगाह, मस्जिद , मदरसा या मुस्लिम स्थल पर सरकार का कोई दखल नहीं है, ना ही कब्जा है. कुछ लोग समाज को सिर्फ बहका रहे हैं. वक्फ बिल पास होते ही सभी मुस्लिम धार्मिक स्थलों का नए रूप में विकास होगा. उनसे होने वाली आय मुस्लिम महिलाओं, बच्चों के शिक्षा-चिकित्सा आदि कार्यों में खर्च होगी. 

ये भी पढ़ें- वक्फ बिल से क्या बदलेगा, समर्थन और विरोध में क्या दलीलें, आगे का रास्ता क्या? 10 बड़े सवालों के जवाब

Advertisement

अगर वक्फ बिल में दो गैर मुस्लिम सदस्यों के दखल की बात की जाए तो कई जिलों में अल्पसंख्यक अधिकारी इंस्पेक्टर और मंडल अधिकारी भी होते हैं. जरूरी नहीं कि वह गैर मुस्लिम ही हो या फिर मुस्लिम ही हो. कमेटी में भी यदि गैर मुस्लिम सदस्य हैं तो किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए. 

वक्फ बिल पर मौलाना तौकीर रजा खां का बयान 

वक्फ बिल को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि आप ताकत के नशे में जो चाहे वह करें, वक्फ बिल ले आओ, हमें कोई दिक्कत नहीं है, हमारी जायदाद पर कब्जा कर लो, हमें कबूल है, हम सब्र कर लेंगे. हिंदुओं को बहकाया जा रहा है, ऐसी तमाम चीजों में उलझाकर उनको असल मुद्दों से दूर किया जा रहा है. 

और पढ़ें- What is waqf: वक्फ का मतलब क्या होता है? भारत में इसकी शुरुआत कब हुई थी, मोहम्मद गोरी और कुतुबुद्दीन ऐबक से जुड़ा है इतिहास

बकौल तौकीर रजा- वक्फ बिल का कोई विरोध नहीं कर रहा है. पहले भी कोई विरोध नहीं था, आज भी कोई विरोध नहीं है. विरोध तो तब करेंगे जब आप कोई बात सुनेंगे. आपने तय कर लिया है कि मुसलमान को दबाना है. वक्फ की जमीन पर सरकार की गंदी निगाह है. 

Advertisement

उधर, बरेली की दरगाह आला हजरत पर जियारत करने पहुंचे कुछ लोगों से जब बातचीत की गई तो एक जायरिन ने कहा यह बिल बिल्कुल गलत है. मुसलमान पर जुर्म हो रहा है. कहा जा रहा है कि वक्फ बोर्ड का मसला हल होगा, लेकिन असल में बात कुछ और है. 

एक दूसरे जायरिन ने कहा कि सरकार की मंशा है कि मुसलमान का दमन किया जाए. बिल में प्रावधान है कि वक्फ कमेटी में दो हिंदू मेंबर भी रहेंगे. क्या उनकी किसी धार्मिक कमेटी में मुस्लिमों को मेंबर बनाएंगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement