Advertisement

बरेली: पार्सल एजेंसी के ठेकेदार की बस स्टैंड पर गोली मारकर हत्या, हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को एक बस स्टैंड पर एक कुली ने पार्सल एजेंसी के दो ठेकेदारों गोली मार दी. जिससे एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • बरेली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को एक बस स्टैंड पर एक कुली ने पार्सल एजेंसी के दो ठेकेदारों गोली मार दी. जिसमें से एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. 

अधिकारी के मुताबिक सैटेलाइट बस स्टैंड पर दहशत फैलाने वाली गोलीबारी ठेकेदारों और कुलियों के बीच पार्सल दरों को लेकर चल रहे विवाद के कारण हुई थी. पुलिस ने कहा कि अनुज पांडे (32) की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि उनके भाई अतुल पांडे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि कुली नौबत यादव को बस स्टैंड के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने पकड़ लिया. उसने कथित तौर पर दोनों भाइयों को गोली मारने की बात स्वीकार की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) मानुष पारीक ने कहा कि जांच में पता चला है कि प्रतापगढ़ के रहने वाले अनुज और अतुल पांडे ने करीब छह महीने पहले बस स्टैंड पर कुलियों और पार्सल का ठेका जीता था.

यह भी पढ़ें: 'सजा सस्पेंड की जाए...', पत्नी के मर्डर केस में आरोपी को 11 साल बाद बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत

हालांकि, इससे पहले कुली स्वतंत्र रूप से काम करते थे, लेकिन नई व्यवस्था के तहत उन्हें ठेकेदार को कमीशन देना पड़ता था. जिससे कुलियों में नाराजगी थी. 2 फरवरी को इस मुद्दे पर कुलियों और ठेकेदारों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Advertisement

मंगलवार शाम को बरेली के मेहतरपुर करोद निवासी नौबत यादव कथित तौर पर भाइयों के केबिन में घुस गया और एक देसी पिस्तौल निकाली और गोली चला दी. जिससे हमले में अनुज बेहोश हो गया, जबकि अतुल घायल हो गया. दोनों पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल अतुल की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल के बिस्तर से बात करते हुए अतुल ने आरोप लगाया कि कुली लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को इस मुद्दे की सूचना दी थी और पांच दिन पहले मारपीट किए जाने के बाद बारादरी पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement