Advertisement

बरेली: भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से भड़का लोगों का गुस्सा, पॉवर हाउस में घुसकर की तोड़फोड़

बरेली के कई इलाकों में बिजली कटौती से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली की किल्लत के चलते लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है. इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने रात में एक सब स्टेशन में घुसकर तोड़फोड़ व पत्थरबाजी कर दी.

बरेली: बिजली कटौती से भड़के लोग बरेली: बिजली कटौती से भड़के लोग
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली ,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

प्रचंड गर्मी के बीच यूपी के बरेली के कई इलाकों में बिजली कटौती से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली की किल्लत के चलते लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है. इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने रात में एक सब स्टेशन में घुसकर तोड़फोड़ व पत्थरबाजी कर दी. जिस कारण बिजली विभाग के इंजीनियर और एसडीओ समेत तमाम कर्मचारी ऑफिस में ताला लगाकर भाग गए.  

Advertisement

काफी देर तक स्थानीय लोग बिजली विभाग के ऑफिस में तोड़फोड़ करते रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. हालांकि, शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और भीड़ को खदेड़ दिया था. 

बिजली कटौती से परेशान व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं और लोकल लोगों ने बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचकर अधिकारियों का घेराव किया और अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया. उधर, बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में हुई दिक्कत को दूर किया जा चुका है, जो कमी थी उसका निवारण कर दिया गया है. अब बिजली व्यवस्था दुरुस्त है. 

बिजली विभाग के अधिकारी रणविजय सिंह ने कहा कि एक हफ्ता पहले सुभाष नगर सब स्टेशन पर लोड बहुत ज्यादा बढ़ गया था. थोड़ा लोड पास के सब स्टेशन पर ट्रांसफर किया गया है. उसके बाद अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट आया था. केबल जमीन के अंदर थी, काफी मुश्किल आ रही थी सही करने में. ऐसे में दूसरी केबल बिछाकर समस्या का हल किया गया. अभी वर्तमान में बिजली व्यवस्था समान्य चल रही है. अधिकारियों/कर्मचारियों की रात 11:00 तक की ड्यूटी लगाई गई है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि बरेली जनपद का लोड 300 से 325 मेगावाट रहता है. इस समय 650 मेगावाट से भी ऊपर चल रहा है. हमारी पूरी टीम 18 से 20 घंटे काम कर रही है. हर तरह की बिजली समस्या को हल कर रहे हैं. लोगों में गुस्सा था, लेकिन हमने संयम से काम लिया. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. 

गौरतलब है कि बीती रात बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों ने सुभाषनगर बिजली घर पर हंगामा कर दिया था. अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी का भी घेराव किया गया. जब अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति में सुधार का आश्वासन दिया, तब लोग माने. इस बीच कुछ लोगों ने बिजली घर का घेराव कर तोड़फोड़ कर दी, जिससे हड़कंप मच गया. पुलिस बुलानी की नौबत आन पड़ी. आरोप है कि इस दौरान लाइनमैन व एसएसओ के साथ धक्का-मुक्की भी हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement