Advertisement

रूहानियत के मामले में सियासत के लोग दखल न दें... बोले बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद बरेली में मौलाना ने कहा है कि धर्मगुरु अपने तरीके से दरगाह पर रूहानी इलाज करते हैं. रूहानियत के मामले में सियासत के लोगों को दखल नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय का बयान गलत है, एकतरफा है.

बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी.  बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी.
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बागेश्वर महाराज को लेकर दिए गए बयान के बाद बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि कि सियासत के लोगों को रूहानियत के मामले से दूर रहना चाहिए. बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कहा था कि उन पर आरोप लगाना मिथ्या है. सनातन धर्म पर बहुत सारे लोग बोलते हैं, लेकिन आज तक जावरा की दरगाह पर सवाल नहीं उठाया है.

Advertisement

इस पर यूपी के बरेली के मौलाना रजवी ने कहा कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान सरासर गलत है, एकतरफा है. उन्होंने कहा कि दरगाह पर जो लोग भी आते हैं, वह अपनी रूहानी तसगीर के लिए और रूहानी इतमिना हासिल करने के लिए आते हैं. जहां तक उन पर  इसरात की बात है तो यह मुताहक बात है कि जिन पर भूत-प्रेत के एसरात होते हैं, उनका रुहानी इलाज दरगाह पर करते हैं.

मौलाना बोले- दुआओं से करते हैं लोगों का इलाज

मौलाना ने कहा है कि दरगाहों पर रहने वाले लोग दुआओं के जरिए, ताबीज के जरिए, कलामे इलाही के जरिए ये परेशानियां दूर करते हैं. मौलाना ने कहा कि इस पर एतराज करना बिल्कुल गलत है. ऐसे बहुत सारे गैर मुस्लिम धर्मगुरु हैं, जो इस तरीके से इशरात का, जिंन भूत प्रेत का इलाज करते हैं. दरगाह पर उंगली उठाई जाती है. ये दो पहलू हैं. दोनों तरफ देखना चाहिए. यह रूहानियत का मामला है. उसमें सियासत लोगों को दखल नहीं देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement