Advertisement

50 हजार का इनामी बरेली का कुरैशी ठाणे से गिरफ्तार, गोकशी के मामले चल रहा था फरार

यूपी में गोहत्या कानून के तहत कई अपराधों के लिए वांछित और 50,000 रुपये के इनामी 25 वर्षीय व्यक्ति को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम आरोपी समीर तुफेल कुरैशी है और वह बरेली का रहने वाला है.  

यूपी पुलिस का पुणे में एक्शन यूपी पुलिस का पुणे में एक्शन
aajtak.in
  • बरेली ,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

उत्तर प्रदेश में गोहत्या कानून के तहत कई अपराधों के लिए वांछित और 50,000 रुपये के इनामी 25 वर्षीय व्यक्ति को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार जानकारी दी कि आरोपी का नाम आरोपी समीर तुफेल कुरैशी है और वह यूपी के बरेली जिले का रहने वाला है.  

स्थानीय अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप पाटिल ने बताया कि यूपी पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी समीर तुफेल कुरैशी, जो बरेली जिले का रहने वाला है, ठाणे के मुंब्रा इलाके में छिपा हुआ है. उन्होंने यहां अपने समकक्षों की मदद मांगी. इसके बाद कुरैशी को दबोच लिया गया. 

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि आरोपी की तलाश में लखनऊ से एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ठाणे आई थी. स्थानीय अपराध शाखा के अधिकारियों की मदद से उन्होंने आरोपी को मुंब्रा के शिमला पार्क इलाके में एक दुकान से कुरैशी को ढूंढ निकाला और बीते मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. 

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी समीर तुफेल कुरैशी को आगे की कार्रवाई के लिए यूपी ले जाया गया है. उस पर गोहत्या कानून और शस्त्र अधिनियम के तहत आठ मामले दर्ज हैं. अब यूपी पुलिस उससे पूछताछ करेगी. उसपर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गोहत्या निरोधक कानून लागू है. इसके उल्लंघन पर जुर्माने और सजा दोनों का प्रावधान है. बरेली का समीर तुफेल कुरैशी गोहत्या समेत कई अपराधों में आरोपी है. वह काफी समय से फरार चल रहा था, जिसे बीते मंगलवार को पुणे और लखनऊ पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement