Advertisement

महिलाओं से ऐसी नफरत! सालभर में 9 को मार डाला.... कत्ल की निशानी के रूप में ले जाता था लिपस्टिक, बिंदी या आधार कार्ड

Bareilly Serial Killer: बरेली में पकड़े गए साइको किलर ने बताया कि बचपन में सौतेली मां उसपर जुल्म करती थी. शादी हुई तो पत्नी छोड़कर चली गई. इसीलिए महिलाओं के प्रति नफरत पैदा हो गई. इसके बाद नशे का आदी हो गया और जंगल में रहने लगा. आखिर में चुन-चुन कर महिलाओं को मौत के घाट उतारने का ख्याल आया.

बरेली: गिरफ्तार सीरियल किलर बरेली: गिरफ्तार सीरियल किलर
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली ,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

यूपी के बरेली में खौफ का पर्याय बन चुका एक साइको किलर आखिरकार गिरफ्तार हो गया. उसका नाम कुलदीप है. आरोप है कि उसने एक के बाद एक करीब 14 महीने में नौ अधेड़ उम्र की महिलाओं की हत्या की. सभी का मर्डर गला घोंटकर सुनसान खेतों में किया गया. पुलिस की पूछताछ में सीरियल किलर कुलदीप ने बताया कि उसे महिलाओं से चिढ़ थी. वह उनसे नफरत करने लगा था. इसलिए चुन-चुनकर महिलाओं को मौत के घाट उतारता था. इस नफरत के पीछे की कहानी भी कुलदीप ने बताई है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

दरअसल, नौ महिलाओं की हत्या करने के आरोपी साइको किलर कुलदीप की सगी मां व दो बहनों की मौत हो चुकी है. पिता ने दूसरी शादी रचाई थी. सौतेली मां उसपर जुल्म करती थी. वहीं, जब कुलदीप की शादी हुई तो कुछ समय बाद उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई. इन सब घटनाओं ने उसके दिलो दिमाग में महिलाओं के प्रति नफरत भर दी. इसीलिए वह चुन-चुनकर महिलाओं की हत्या करने लगा. 

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी

कुलदीप ने बरेली पुलिस को अपने इकबालिया बयान में बताया कि पिता बाबूराम ने उसकी मां के जीवित रहते दूसरी महिला से शादी कर ली थी. बकौल कुलदीप- सौतेली मां के कहने पर पिता बाबूराम, मेरी सगी मां के साथ मारपीट करते थे. मुझे और मेरी बहनों को भी पीटते थे. पिता की इन्हीं जुल्म-ज्यादती और परेशानियों के चलते सगी मां और दोनों बहनों की मौत हो गई. 

Advertisement

इन घटनाओं ने कुलदीप के दिमाग पर नफरत पैदा कर दी. वह सनकी जैसा व्यवहार करने लगा. हालांकि, तब तक वह साइको किलर नहीं बना था. इस बीच वर्ष 2014 में कुलदीप की शादी हुई. लेकिन इस दौरान वह हिंसक हो चुका था. अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था. कुलदीप की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी उसे छोड़कर चली गई. पत्नी के छोड़ने के बाद कुलदीप जंगल और सुनसान जगहों में रहने लगा. पैदल घूमना, मोबाइल न रखना, अजीबोगरीब व्यवहार करना उसकी फितरत बन गई थी.  

वह नशे का आदी हो गया था. समाज से दूर रहने के दौरान उसके दिमाग में सीरियल किलिंग का ख्याल आया. जिसके बाद उसने 45 से 55 साल की महिलाओं (अधेड़ उम्र) को निशाना बनाना शुरू कर दिया. पहले वह महिलाओं की रेकी करता था, जब संतुष्ट हो जाता कि महिला अकेली है तब उसे खेत में खींचकर ले जाता और साड़ी या दुपट्टे से गला घोंट देता. 

महिलाओं को मारने के बाद साइको किलर कुलदीप उसकी लाश को खींचता और फिर गले में गांठ लगा देता था. कारण पूछने पर उसने बताया कि वो संतुष्ट होना चाहता था कि उसके जाने के बाद महिला जीवित न बचे. कुलदीप ने सिलसिलेवार तरीके से इसी पैटर्न पर 6 हत्याएं करना स्वीकार किया है. 

Advertisement

महिलाओं की हत्या के बाद करता था ये काम

शुक्रवार (9 अगस्त) को बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने इस सीरियल किलिंग का खुलासा करते हुए कुलदीप को मीडिया के सामने पेश किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कुलदीप को क्षेत्र में हुई कुछ हत्याओं के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के जेहन में महिलाओं को लेकर कुंठा है. विरोध करने पर गला दबाकर हत्या कर देता था. आरोपी ने 6 घटनाओं को कबूला है. फिलहाल, पूछताछ की जा रही है. 

पुलिस द्वारा जारी किए गए स्केच

पुलिस के अनुसार, कुलदीप सुनसान जगहों पर महिलाओं को बंधक बनाकर उनसे यौन संबंध बनाने की मांग करता था. जब पीड़िताएं विरोध जताती तो कुलदीप . उनकी साड़ी/दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर देता था. हत्या के बाद वह मृतका का एक सामान निशानी के तौर पर अपने पास रखा लेता था लेता था, जैसे- हंसिया, लिपस्टिक, बिंदी या आधार कार्ड. 

गौरतलब हो कि बरेली के शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र के करीब 25 किलोमीटर के दायरे में पिछले 14 महीनों में 9 महिलाओं की हत्या हो चुकी है. सबका पैटर्न एक जैसा ही रहा. इस घटना के बाबत पुलिस ने स्केच जारी किए थे. स्केच जारी करने के 48 घंटे के अंदर साइको किलर की गिरफ़्तारी हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement