Advertisement

बरेली में सीरियल किलर का आतंक... एक ही तरीके से 9 मर्डर, सिर्फ महिलाओं का किया शिकार, खाली हाथ पुलिस

Bareilly Murder: इलाके में पिछले कुछ महीनों में 9 महिलाओं की हत्या की गई है. इन सभी हत्याओं का तरीका लगभग लगभग एक जैसा है. लेकिन अभी तक पुलिस कातिल को नहीं पकड़ सकी है.

बरेली: सीरियल किलर के स्केच बरेली: सीरियल किलर के स्केच
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

बरेली जिले के थाना शाही क्षेत्र में अब तक आधा दर्जन से अधिक महिलाओं की रहस्यमय ढंग से हत्या हो चुकी है. लेकिन अभी तक पुलिस कातिल को नहीं पकड़ सकी है. इन सभी हत्याओं का तरीका लगभग लगभग एक जैसा है. इसकी वजह से गांव में दहशत का माहौल है.

बताया जा रहा है कि इलाके में पिछले 8-10 महीनों में 9 महिलाओं की हत्या हुई है. फिलहाल, काफी छानबीन के बाद पुलिस ने तीन स्केच जारी किए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये साइको किलर के स्केच हैं, जिन्होंने इन महिलाओं की हत्या की है.  

Advertisement

इस बीच एसपी देहात मानुष पारीक ने कई इलाकों में जाकर लोगों को जागरुक किया और आग्रह किया है यदि कोई जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. बाहरी व्यक्ति के दिखने पर खबर दें. सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. 

कई जगह चस्पा किए गए स्केच 

सीरियल किलिंग के बीच बरेली पुलिस ने कुछ साइको किलर के स्केच तैयार किए हैं.  तीन स्केच को रोडवेज, रेलवे स्टेशन, टेंपो स्टैंड समेत कई सार्वजनिक स्थानों में चस्पा किया गया है. लोगों से कहा गया है कि यदि स्केच वाले व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो फौरन पुलिस को बताएं. 

मालूम हो कि बरेली के थाना शाही क्षेत्र में महिलाओं की हत्या का ये सिलसिला पिछले साल से शरू हुआ था. पिछले 14 महीनों में अब तक 9 महिलाओं की हत्या हो चूकी है, वो भी एक पैटर्न में. बीते 2 जुलाई को भी एक महिला की हत्या इस इलाके में हुई थी. 

Advertisement

हत्याओं में कुछ बातें कॉमन 

जितनी भी महिलाओं की हत्या हुई है उनमें से अधिकांश महिलाएं शाम को खेत से काम करके लौट रही थीं. अधिकांश की उम्र 45 से 65 वर्ष है, यानि अधेड़ उम्र की महिलाओं को ही शिकार बनाया गया. साथ ही हत्या करने के बाद लाश को खेत में ही फेंक दिया गया. 

शाम होते ही गांव में पसर जाता है सन्नाटा
 
लगातार हो रही हत्याओं से शाही थाना क्षेत्र में शाम होते ही पूरी तरह से सन्नाटा पसर जाता है. एक के बाद एक महिलाओं की हत्या से इलाके में इस कदर दहशत है कि अब महिलाएं घर के काम से भी शाम के बाद निकलने से डर रही हैं. गांव के पुरुष भी रात होने से पहले ही घर को लौट आते हैं.  

बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं को हत्यारे ने शिकार बनाया, वे खेत में काम कर रही थीं या फिर खेतों से लौट रही थीं. इन महिलाओं की उम्र 45-55 के बीच बताई जा रही है. सिलसिलेवार हुई महिलाओं की हत्या ने पुलिस को भी चकरा दिया है. इन हत्याओं की वजह से लोग काफी सहमे हुए हैं, महिलाएं खेतों में जाने से भी डर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement