Advertisement

बरेली: धर्म परिवर्तन कराने वाले पादरी समेत 3 गिरफ्तार, प्रार्थना सभा के नाम पर जुटाई भीड़

Bareilly Conversion: धर्म परिवर्तन कराने वाले पादरी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामला बरेली के थाना इज्जत नगर इलाके का है. एक घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, जहां छोटे-छोटे बच्चों तक का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था.

बरेली में धर्म परिवर्तन का मामला बरेली में धर्म परिवर्तन का मामला
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

Uttar Pradesh News: बरेली के थाना इज्जत नगर में अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने का एक मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज किया. मौके से धर्म परिवर्तन कराने वाले पादरी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

बताया जा रहा है कि एक घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, जहां ईसाई धर्म से जुड़े हुए लोग छोटे-छोटे बच्चों तक का धर्म परिवर्तन करा रहे थे.  इस सभा में दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे. आए हुए लोगों को धार्मिक पुस्तक बांटी जा रही थी.  
 
दरअसल, थानेदार नगर के मुंशी नगर कॉलोनी में किराए के मकान में धर्म परिवर्तन की यह प्रक्रिया चल रही थी. पादरी छोटे-छोटे बच्चों का धर्म परिवर्तन करवा रहा था. रविवार के दिन घर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग शामिल थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्म परिवर्तन संबंधित सामग्री को जप्त कर लिया और पादरी समेत 3 को भी गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

आरोपी पादरी ने पुलिस को पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार मिशनरी कमेटी से जुड़े हुए लोग अब तक किन-किन स्थानों पर धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया कर चुके हैं और कितने लोगों का धर्म बदलवा चुके हैं. 

एक आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि धर्म परिवर्तन के लिए धार्मिक पुस्तक लोगों को हाथों में दी गई थी, जिस पर लिखा था- पवित्र शास्त्र भजन संहिता और नीति वचन. यह सब लेख गोल्डन कलर से लिखा गया था. यह पुस्तक अन्य धर्म के लोगों के लोगों के हाथों में पकड़ाकर उनसे प्रार्थना कराई गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement