Advertisement

तीन तलाक, हलाला का दबाव और धर्म परिवर्तन... नसीमा खातून से मीनाक्षी बनी पीड़िता, बरेली के मनोज से की शादी

UP: बरेली में तीन तलाक पीड़िता नसीमा खातून अब मीनाक्षी शर्मा बन गई हैं. नसीमा को 6 महीने पहले शौहर ने तीन तलाक (triple talaq) दे दिया था. ससुराल पक्ष के लोग हलाला के लिए दबाव बना रहे थे. नसीमा ने तीन तलाक और हलाला का विरोध किया तो घर ने निकाल दिया गया. 6 महीने पहले बरेली के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी, नसीमा ने सनातन धर्म अपनाकर शादी कर ली है.

नसीमा खातून ने सनातन धर्म अपनाकर मनोज से की शादी. नसीमा खातून ने सनातन धर्म अपनाकर मनोज से की शादी.
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में तीन तलाक (triple talaq) पीड़िता ने हिंदू धर्म अपनाकर बरेली के युवक से शादी कर ली. युवती ने कहा कि अब वह नसीमा खातून से मीनाक्षी शर्मा हो गई है. नसीमा ने कहा कि मैं बिहार के पूर्णिया की रहने वाली हूं. कुछ महीने पहले बरेली के रहने वाले युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई थी. दोस्ती प्यार में बदल गई और अब सनातन धर्म अपनाते हुए हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है.

Advertisement

नसीमा खातून ने बताया कि कुछ समय पहले बरेली के मनोज शर्मा से इंस्टाग्राम (Instagram) पर संपर्क हुआ था. अब मनोज से शादी कर ली है. धर्म परिवर्तन के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखकर गुहार लगाई थी.

6 महीने पहले पति ने दिया था तलाक

युवती का कहना है कि पहले उसका निकाह आगरा में हुआ था. डेढ़ साल की बच्ची भी है, लेकिन किसी बात को लेकर 6 महीने पहले शौहर ने तीन तलाक (triple talaq) दे दिया था और हलाला के लिए दबाव बनाया जाने लगा था.

जब विरोध किया तो पति ने परिवार के लोगों के साथ मिलकर घर से निकाल दिया. इसके बाद मायके में रहने लगी. इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से बरेली के मनोज शर्मा से दोस्ती हुई और दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली. अब शादी कर ली है.

Advertisement

अगस्त्य मुनि आश्रम में हुई है शादी

नसीमा ने धर्म परिवर्तन के बाद बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम (agastya muni ashram) में शादी की है. यह विवाह पंडित केके शंखधार ने कराया. पंडित केके शंखधार ने बताया कि जब युवती ने अपने बारे में हुए अत्याचार के बारे में बताया और बरेली के युवक के साथ विवाह करने की बात बताई तो उन्होंने डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद विवाह कराने के लिए राजी हुए और सनातन धर्म के मुताबिक हिंदू रीति रिवाज से दोनों का विवाह संपन्न कराया.

यह भी पढ़ें: Bareilly: हलाला और तीन तलाक से परेशान मुस्लिम महिला ने छोड़ा इस्लाम, ओमप्रकाश से शादी कर शाहाना बन गई शारदा

पंडित केके शंखधार ने कहा कि यह लड़की बिहार की रहने वाली है. इसका आगरा के मुस्लिम युवक से निकाह हुआ था. 6 महीने पहले इस लड़की को युवक ने तलाक दे दिया था. इसकी डेढ़ साल की बच्ची भी है. इसको फिर घर से निकाल दिया.

इंस्टाग्राम पर बरेली के मनोज शर्मा से हुई थी मुलाकात

इस लड़की की इंस्टाग्राम (Instagram) पर बरेली के लड़के से बातचीत होने लगी थी. फिर बिहार से आकर नसीमा ने सनातन धर्म अपनाते हुए हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है. अब लड़की ने अपना नाम मीनाक्षी रख लिया है. लड़के का नाम मनोज शर्मा है. लड़की के परिवार के लोग उसके साथ हैं.

Advertisement

पंडित शंखधार ने कहा कि लड़की के परिवार के लोगों ने सहमति दी है. तीन तलाक के बाद हलाला की स्थिति बनी थी, उसने हलाला के लिए मना कर दिया. इस कारण उसे घर से निकाल दिया था. अब कोई दिक्कत नहीं है. लड़के ने कुछ खतरा महसूस किया है. इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाएंगे. जिन लोगों से खतरा है, उन लोगों को चिह्नित कर कानूनी रूप से कार्रवाई की मांग करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement