Advertisement

घर में सिर्फ एक बल्ब और पंखा...बस्ती के किसान के पास आ गया 7 करोड़ का बिजली बिल, सदमे में परिवार

यूपी के बस्ती जिले में एक किसान परिवार का बिजली का बिल 7.33 करोड़ रुपये आ गया. जिसकी वजह किसान का पूरा परिवार टेंशन में है.

बस्ती के किसान का आया 7 करोड़ का बिजली बिल बस्ती के किसान का आया 7 करोड़ का बिजली बिल
संतोष सिंह
  • बस्ती,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां मोलहु नाम के किसान को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिल थमा दिया. बिजली का बिल देखने के बाद मोलहु चकरा गए. क्योंकि जितना बिजली का बिल आया है, उतनी तो उनकी प्रॉपर्टी भी नहीं है.

दरअसल बस्ती जिले के हरैया उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव के रहने वाले मोलहु ने 2014 में एक किलो वॉट का बिजली कनेक्शन लिया था. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उनका बिजली का बकाया 75 हजार बकाया आया था और एक महीने बाद उनका बिल 7 करोड़ 33 लाख आ गया.  उन्होंने कहा कि जितना बिल आया है, उतना तो मैं अपनी पूरी प्रॉपर्टी बेचकर भी जमा नहीं कर पाऊंगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP के बस्ती में 17 दिन बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव, जानिए क्या है मामला

वही, पीड़ित किसान मोलहु के बेटे ने बताया कि गांव में बिजली वाले चेक करने आए थे, जब मेरे पिता के रजिस्टर्ड नंबर से बिजली का बिल चेक किया तो बताया कि आप का बकाया बिल 7.33 करोड़ है. इस को जल्दी जमा करें. जबकि पिछले महीने तक बिजली बिल 75 हजार के करीब बकाया था, जिसका मैसेज भी मोबाइल पर आया था. लेकिन एक महीने बाद ही करोड़ों का बिजली बिल आ गया.

मेरी माता जी को जब इसकी जानकारी लगी तो उनकी भी तबीयत खराब हो गई. हमने इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई. हमारे घर में सिर्फ पंखा और बल्ब जलता है. ऐसे में करोड़ों का बिल कैसे आ गया. लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है, हम लोग काफी परेशान हैं. एक सामान्य आदमी इतना बिल कैसे जमा कर पाएगा.

Advertisement

वहीं, इस मामले पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. हरैया के एक्सईएन को सूचना दी गई है. जल्द ही बिजली का बिल ठीक कर दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement