Advertisement

Basti: 10 हजार घूस लेते लेखपाल गिरफ्तार, बचाव में साथियों ने कोतवाली में काटा बवाल, जानिए पूरा मामला

बस्ती जिले की सदर तहसील में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक लेखपाल को 10 हजार रुपये घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जैसे ही ये बात बाहर फैली तो लेखपालों में हड़कंप मच गया. वे अपने साथी को बचाने के लिए बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए.

बस्ती सदर कोतवाली में विरोध-प्रदर्शन करते लेखपाल बस्ती सदर कोतवाली में विरोध-प्रदर्शन करते लेखपाल
संतोष सिंह
  • बस्ती ,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की सदर तहसील में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक लेखपाल को 10 हजार रुपये घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जैसे ही ये बात बाहर फैली तो लेखपालों में हड़कंप मच गया. वे अपने साथी को बचाने के लिए बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए. इसमें लेखपाल के साथ-साथ लेखपाल संघ के पदाधिकारी भी शामिल थे. 

Advertisement

कोतवाली में लेखपालों ने उल्टा एंटी करप्शन टीम पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिया. लेखपाल संघ का आरोप है कि एंटी करप्शन टीम ने जानबूझकर जमीन पर पड़े रुपये जबरदस्ती जेब में डालकर कार्रवाई की है. काफी संख्या में नाराज लेखपाल कोतवाली पहुंचे तो पुलिस अधिकारी भी सोच में पड़ गए. 

पूरा मामला सदर तहसील के लेखपाल वेद प्रकाश दुबे से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि एंटी करेप्शन टीम ने उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. लेकिन आरोपी लेखपाल के साथियों का कहना है कि जबरन इस केस में उसे फंसाया जा रहा है. 

दरअसल, बहादुरपुर ब्लॉक के अगई भगाड़ गांव निवासी एक किसान ने अपने जमीन संबंधी किसी काम के लिए लेखपाल वेद प्रकाश से संपर्क किया था. शिकायतकर्ता के अनुसार, इसके बदले लेखपाल ने उससे 50 हजार रुपये की डिमांड की थी. 

Advertisement

शिकायतकर्ता की मानें तो उसने 20 हजार रुपये लेखपाल को दे दिए थे लेकिन फिर भी काम नहीं किया गया. उसे कई महीने से दौड़ाया जा रहा था. थक-हारकर उसने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की, जिस पर गुरुवार दोपहर टीम ने तहसील परिसर में गुप्त रूप से छापा मारा और रुपये लेते हुए रंगे हाथ लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया. 

वहीं, इस मामले पर जब एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि घूस लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार किया गया है आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. फिलहाल, मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement