Advertisement

IRCTC वेबसाइट की हैक कर सनसनी फैलाने वाले की 1.08 करोड़ की संपत्ति कुर्क, बैंक खाते भी होंगे सीज

यूपी के बस्ती जिले के माफिया हामिद अशरफ की 1.08 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है. बता दें कि माफिया हामिद ने इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के वेबसाइट को हैक कर देशभर में सनसनी फैला दी थी. इसके जरिए उसने अवैध तरीके से करोड़ों रुपये कमाए थे.

वेबसाइट हैक करने वाले की संपत्ति कुर्क. (Representational image) वेबसाइट हैक करने वाले की संपत्ति कुर्क. (Representational image)
मिस्बा उस्मानी
  • बस्ती,
  • 22 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले माफिया हामिद अशरफ की 1.08 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है. बस्ती जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. हामिद अशरफ ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट को हैक कर देशभर में सनसनी फैला दी थी. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि माफिया हामिद अशरफ ने जिन-जिन रिश्तेदारों के नाम अवैध तरीके से संपत्ति खरीदी थी, जिला प्रशासन ने उसे भी कुर्क किया है. नायब तहसीलदार हरैया शौकत अली व नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव ने टीम की साथ पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की. 

खाते सीज करने के लिए बैंक को लिखा पत्र

पुलिस के अनुसार, जब मामले की जांच की गई तो माफिया हामिद अशरफ की कुल 1.08 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है. हामिद के एचडीएफसी बैंक, घनसवली, नवी मुंबई के खाता संख्या 50100202803786 व 20200027871898 को सीज किए जाने के लिए बैंक को लिखा गया है.

वेबसाइट को हैक कर बनाता था तत्काल टिकट

बता दें कि हामिद अशरफ ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट को हैक कर तहलका मचा दिया था. सीबीआई ने बेंगलुरु से हामिद को अरेस्ट किया था. कुछ दिन बाद जमानत पर आने के बाद उसने फिर से रेलवे की वेबसाइट हैक कर तत्काल टिकट बनाना शुरू कर दिया था. इसके बाद साल 2021 में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद हरैया थाने में हामिद के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement