Advertisement

ज्वेलरी की दुकान से महिला चोरों ने उड़ाए सोने के झुमके, CCTV कैमरे में हुईं कैद

UP News: एक ज्वेलरी शॉप में एक महिला सेल्समैन दुकान पर थी. तभी दो बाहरी महिलाएं आईं और चकमा देकर सोने का समान लेकर चली गईं. जिसके बाद दुकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

 चोरी की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद. चोरी की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद.
संतोष सिंह
  • ,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस का खौफ इस तरह चोरों में खत्म हो गया है कि बड़ी आसानी से चोरी करने आते हैं और घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से निकल भी जाते हैं. जनपद में चोरियों की बाढ़ सी आ गई है. आए दिन चोर किसी ना किसी घर को, दुकान को, यहां तक कि एटीएम को ही अपना निशाना बना रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर सो रही है. इतना ही नहीं, आश्चर्य की बात यह है कि पुरुष चोर के साथ-साथ अब महिला चोर भी मैदान में उतर आई हैं और बस्ती पुलिस को खुली चुनौती दे रही हैं. 

Advertisement

दिनदहाड़े चोरी की एक घटना वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के देइपार चौराहे से आई है, जहां दो महिला चोर एक सोने की दुकान पर पहुंचकर पहले तो गहने के डिजाइन देखने के बहाने दुकान मालिक को उलझाए रखा और जैसे ही दुकानदार मशगूल हो गए, वैसे ही दोनों महिलाओं ने सोने के झुमके को हाथ की सफाई दिखाते हुए उठा लिया. उसके बाद यह दोनों महिलाएं डिजाइन नापसंद होने की बात कहकर आगे चलती बनीं. लेकिन जब दुकानदार सामान रखने लगा तो उसमें से एक सोने का झुमका गायब मिला.

चोरी करती हुई महिलाओं के Live सीसीटीवी फुटेज.

बाद में शक होने पर महिला दुकानदार ने अपने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसके होश उड़ गए और उसने देखा कि जिन दो महिलाओं ने ग्राहक बनकर दुकान में कदम रखे थे, असल में वही दोनों महिलाएं अपने हाथ की सफाई दिखाते हुए सोने के झुमके को ले उड़ीं.

Advertisement

मतलब महिला स्वर्ण व्यवसायी को महिला चोरों ने ही लूट लिया. अब महिला दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हर एंगल से जांच की. दुकान के मालिक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन जिस तरह से चोर लगातार जिले में चोरियों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि जिले में पुलिस नाम की चीज ही नहीं है. अब देखना यह होगा कि यह दोनों चोर  पुलिस के हत्थे कब चढ़ेंगी?
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement