Advertisement

'बंटेंगे तो कटेंगे' के साथ लगा 'जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे का होर्डिंग', गोरखपुर में पोस्टर वार से गरमाई सियासत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे बयान पर भाजपा ने गोरखपुर में होर्डिंग लगाया. जिसके जवाब में सपा ने जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे का होर्डिंग लगाकर पलटवार किया. इस पोस्टर वार ने यूपी में राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी हैं और जनता में इस पर जमकर चर्चा हो रही है.

गोरखपुर में बीजेपी-सपा में पोस्टर वार गोरखपुर में बीजेपी-सपा में पोस्टर वार
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर ,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

उत्तर प्रदेश उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान बटेंगे तो कटेंगे को लेकर सियासत गरमा गई है. गोरखपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले बटेंगे तो कटेंगे के स्लोगन के साथ होर्डिंग्स लगाकर एक संदेश देने की कोशिश की, जिसका जवाब समाजवादी पार्टी ने जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे के होर्डिंग्स लगाकर दिया. यह पोस्टर वार गोरखपुर के विश्वविद्यालय चौराहा, गोरखनाथ रोड और अन्य प्रमुख स्थानों पर लोगों का ध्यान खींच रहा है.

Advertisement

बीजेपी की तरफ से यह पोस्टर युवा मोर्चा नेता और दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष अभय सिंह द्वारा लगाए गए हैं. वहीं, सपा की तरफ से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव बिट्टू और पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष गुप्ता ने भाजपा के पोस्टर के ठीक बगल में जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे का स्लोगन देते हुए पलटवार किया है.

गोरखपुर में शुरू हुई पोस्टर वार

इस मुद्दे पर सपा नेता मृत्युंजय यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में बांटने और कटने की बातें करते हैं, जबकि सपा का संदेश लोगों को जोड़ने और साथ बढ़ने का है. वहीं, भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक पांडे का कहना है कि मुख्यमंत्री का यह बयान हिंदुओं को एकजुट करने का प्रयास है और गोरखपुर में हुए विकास कार्य इसका प्रमाण हैं.

योगी के बाद अखिलेश के बयान का लगा होर्डिंग

Advertisement

इस पोस्टर वार पर लोग जमकर चर्चा कर रहे हैं. गोरखपुर के अधिवक्ता बबलू तिवारी का मानना है कि दोनों पोस्टरों का उद्देश्य एकजुटता का संदेश देना है. अधिवक्ता सुमित अग्रहरि के अनुसार, जब रूलिंग पार्टी कोई संदेश देती है, तो विपक्ष का जवाब देना लोकतंत्र के लिए जरूरी है. यह पोस्टर वार दर्शाता है कि दोनों ही पार्टियां एकजुटता को लेकर अपनी बात रख रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement