Advertisement

UP: 9 मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी, मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर पुलिस ने रविवार देर रात मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने मोबाइल टावरों से चोरी की गई लाखों रुपयों कीमत की 44 बैटरियां, एक सेंट्रो कार, दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. इनमें एक आरोपी दिल्ली और एक मेरठ का रहने वाला है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने रविवार देर रात मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने मोबाइल टावर से चोरी की गई 44 बैटरियां, एक सेंट्रो कार, दो अवैध तमंचे, कारतूस और बैटरी चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं.

दरअसल, दो दिन पहले नई मंडी कोतवाली पुलिस की चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी. इसमें पुलिस ने कार सवार एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया था. गिरफ्त में आए बदमाश ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करता है. 

Advertisement

अभी तक 9 मोबाइल टावरों से बैटरी की चोरी

इसके बाद पुलिस ने बदमाश से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने फरार दूसरे आरोपी अमीर को भी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की बैटरी खरीदने वाले कबाड़ी राशिद को भी गिरफ्तार किया है. बहरहाल, गिरफ्त में आए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि मुजफ्फरनगर जनपद में वह 9 मोबाइल टावरों से अभी तक बैटरी चोरी कर चुके हैं. 

दिल्ली और मेरठ के रहने वाले हैं आरोपी- एसपी सिटी

मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पहला आरोपी आमिर है और वह मेरठ के कमरुद्दीन नगर थाना का रहने वाला है. वहीं, दूसरे आरोपी का नाम राशिद है और वह दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की बैटरी बरामद की है. 

Advertisement

आरोपियों के खिलाफ नहीं दर्ज हुआ पहले कोई मुकदमा

एसपी सिटी ने आगे बताया कि उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अभी उनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज होने की जानकारी पुलिस को अभी तक नहीं मिली है. जांच में अगर इनके खिलाफ कोई मुकदमा पाया जाता है, तो उसको भी सामने लाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement