Advertisement

बैटरी और मोटर चोर को पेशी पर लाया गया कोर्ट, पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हुआ फरार

UP News: हरदोई में पुलिस कस्टडी से एक चोर फरार हो गया. दो पुलिसकर्मी उसे कोर्ट में पेश करने के लिए लाए थे. इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. वहीं, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. 

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक शातिर चोर पुलिस हिरासत से भाग गया. दो पुलिसकर्मी उसे कोर्ट में पेश करने लाए थे. इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. चोर को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पहले पुलिस ने इस मामले को काफी देर तक छिपाकर रखा और चुपचाप चोर की तलाश करती रही. लेकिन जब नहीं मिला तो यह मामला खुलकर सबके सामने आ गया. 

Advertisement

फरार चोर को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हैं. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा. वहीं, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.  पुलिस ने खेड़ाबीवीजई के रहने वाले अरविंद को मुर्गा फार्म से बैटरी और मोटर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 

शाहबाद कोतवाली से दरोगा राम लखन अवस्थी और एक सिपाही चोर को अदालत में पेश करने के लिए लाए थे. कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिसकर्मी बाहर उसका इंतजार कर रहे थे.  इसी दौरान शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. 

इस मामले पर दुर्गेश सिंह एएसपी ने बताया कि एक चोर गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था. इस बीच में वह नजर बचाकर वहां से फरार हो गया.  जिसकी तलाश और गिरफ्तारी हेतु टीमें लगा दी गई हैं और शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement