Advertisement

2024 चुनाव से पहले BJP का छोटे दलों को जोड़ने पर फोकस, जानिए इन चेहरों को मिली कमान

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से तैयारी करना शुरू कर दिया है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की नजर पूर्वांचल की सीटों पर है. इसके लिए पार्टी ने छोटे दलों से संवाद और उनके साथ गठबंधन की जिम्मेदारी बृजेश पाठक और दयाशंकर सिंह को सौंपी है. ओमप्रकाश राजभर ही नहीं राजा भैया और संजय चौहान जैसे क्षेत्रीय चेहरों को साधने की तैयारी ये जोड़ी करने वाली है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. लेकिन इससे पहले ही बीजेपी छोटे दलों को अपने साथ जोड़ने की कवायद में जुट गई है. बीजेपी का फोकस सबसे ज्यादा पूर्वांचल पर है, क्योंकि पूर्वांचल की कई सीटें ऐसी हैं, जहां प्रधानमंत्री के चेहरे के बावजूद बीजेपी के लिए सीटें जीतना हमेशा से मुश्किल भरा रहा है.

पहली बार बीजेपी ने अब छोटे दलों को जोड़ने की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और मंत्री दयाशंकर सिंह को सौंप दी है. हालांकि इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन अब छोटे दलों से संवाद और उनके साथ गठबंधन की जिम्मेदारी बृजेश पाठक और दयाशंकर सिंह को सौंपी गई है.

Advertisement

बीजेपी को लगता है कि पश्चिम में कोई ऐसा दल नहीं है, जिसके साथ गठबंधन फिलहाल उसकी जरूरत हो, जो राजनीतिक दल पश्चिम में है उन्होंने अपनी राजनीतिक लाइन साफ बना रखी है. जैसे जयंत चौधरी की आरएलडी और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद रावण हैं, जो बीजेपी के साथ जुड़ने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में बीजेपी ने कुछ इलाकों में अपने सहयोगी ढूंढने का फैसला किया है और सबसे ज्यादा नजर और जरूरत पूर्वांचल की है.

ओमप्रकाश राजभर पूर्वांचल में बीजेपी के संभावित साझेदार हैं. 2022 विधानसभा चुनाव के बाद से वह लगातार बीजेपी को संकेत भी भेज रहे थे, लेकिन पहली बार बीजेपी को भी लगा ओमप्रकाश राजभर को एक बार फिर से गंवा देना कहीं बड़ी गलती साबित ना हो जाए, इसी को भांपकर बीजेपी ने उस चुनाव में ओम प्रकाश राजभर से मदद ली. जिसकी उसे बहुत जरूरत नहीं थी, लेकिन 2024 के लिहाज से यह संकेत देना जरूरी था कि बीजेपी पूर्वांचल में गंभीर है.

Advertisement

बीजेपी ने जो सर्वे किया है उसमें भी पूर्वांचल की कई सीटों पर बीजेपी के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. जौनपुर, घोसी, लालगंज, गाजीपुर अम्बेडकरनगर, सलेमपुर आजमगढ़ बलिया जैसी सीटें हैं जो बीजेपी के लिए हमेशा से बेहद मुश्किल सीटें रही हैं. ऐसे में ओमप्रकाश राजभर जैसा साझेदार उन्हें चाहिए.

ओमप्रकाश राजभर को बीजेपी घोसी जैसी सीट देने की सोच रही है. हालांकि राजभर की मांग गाजीपुर, लालगंज और सलेमपुर भी है. माना जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर ही नहीं राजा भैया और संजय चौहान जैसे क्षेत्रीय चेहरों को साधने की तैयारी बृजेश पाठक पर दयाशंकर सिंह की जोड़ी करने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement