Advertisement

Noida: देवर भाभी के प्रेम प्रसंग में हत्या, CCTV से हुआ खुलासा, नाबालिग गिरफ्तार

नोएडा के मंगरोली गांव में अवैध संबंध के चलते एक युवक ने अपने चचेरे भाई की चाकू से हत्या कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी का मृतक की पत्नी के साथ संबंध था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा ,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के मंगरोली गांव में चचेरे भाई द्वारा हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने इस हत्या के मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुआ.

Advertisement

रविवार सुबह गांव के निवासी जीतू का खून से लथपथ शव उसके घर के पास मिला. परिजनों ने हत्या का शक जताया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी से अवैध संबंध के शक में चचेरे भाई की हत्या

जांच में पता चला कि आरोपी मृतक जीतू का चचेरा भाई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. इन संबंधों को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था. शनिवार रात जीतू शराब के नशे में था, जिसे आरोपी ने हत्या का मौका समझा और चाकू से वार कर उसकी जान ले ली.

हत्या के आरोप में नाबालिग गिरफ्तार 

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मृतक का मोबाइल आरोपी के पास से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या की साजिश पूरी योजना के साथ रची गई थी. यह घटना अवैध संबंधों और पारिवारिक विवाद का भयावह उदाहरण है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement