Advertisement

भदोही: इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने कार रुकवाकर मारी गोली

भदोही जिले में कार से जा रहे इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल को रोककर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, हत्या में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन कर दिया है.

हत्या के बाद मौके पर जुटी भीड़ हत्या के बाद मौके पर जुटी भीड़
aajtak.in
  • भदोही,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

भदोही जिले में कार से जा रहे इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल को रोककर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड को अंजाम देकर जब बदमाश भाग रहे थे, तब कार के ड्राइवर ने उनका पीछा भी करना चाहा, लेकिन बदमाशों ने कार के टायर में गोली मारकर पंचर कर दिया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मनहूस बोलकर 2 महीने में 7 नौकरियों से निकलवाने वाले पर केस दर्ज, भदोही में कालीन बुनकर की आपबीती

घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के बसावनपुर की है. बताया गया कि इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह अपने ड्राइवर के साथ कार से विद्यालय जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार रुकवाई और उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. प्रिंसिपल के कार चालक ने बताया कि बदमाशों ने कार के टायर पर भी फायरिंग की जिससे उनका पीछा न किया जा सके.

प्रिंसिपल को भदोही के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. आपको बता दें कि नेशनल इंटर के कॉलेज के प्रबंधक आशीष सिंह बघेल बीजेपी काशी प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: भदोही में मंदिर के पुजारी की गला रेतकर हत्या, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप

आशीष बघेल ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. जिसने यह कृत्य किया है. सरकार उसपर कार्रवाई करेगी. उनकी छवि बेदाग थी और एक शिक्षक का इस तरह से जाना विद्यालय परिवार और समाज के लिए बड़ी क्षति है. वहीं एसपी मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि मामले का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement