Advertisement

Bhadohi: सिपाही ने करंट देकर ली पत्नी की जान, फिर शव फांसी पर लटकाया, पुलिस से बोला- उसने आत्महत्या कर ली

भदोही जिले में एक कॉन्स्टेबल ने अपनी पत्नी की करंट लगाकर हत्या की फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद आरोपी पुलिसवाले पर एक्शन लिया गया है.

भदोही: जांच-पड़ताल करती पुलिस भदोही: जांच-पड़ताल करती पुलिस
aajtak.in
  • भदोही ,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी पत्नी की करंट लगाकर हत्या की फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद आरोपी पुलिसवाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसे सेवा से भी बर्खास्त कर दिया गया है. फिलहाल, आरोपी पति और उसकी मां को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement

घटना भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के नारायण कालोनी की है, जहां 7 मई को पुलिस को सूचना दी गई की कॉन्स्टेबल रत्नेश कुमार की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.  

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि महिला की हत्या करंट लगाकर की गई थी. फिर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. इस मामले में मृतका के परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मी और उसकी मां सहित तीन पर दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया था. शिकायत के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी रत्नेश, उसकी मां पानदेवी व अंशु को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है. 

इस मामले में भदोही की एसपी मीनाक्षी कात्यान ने कहा कि प्रकरण के प्रारंभिक जांच से कॉन्स्टेबल के विरुद्ध आपराधिक अभियोग पंजीकृत होने व उसके गिरफ्तार होकर जेल जाने से पुलिस की छवि धूमिल हुई है. कॉन्स्टेबल के स्वयं अपराध में शामिल होने के कारण दंड एंव अपील नियमावली 1991 में प्रदत्त अधिकारों के तहत निलंबित कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है. फिलहाल, आगे की कार्यवाही प्रचलित है.  

(भदोही से महेश जायसवाल की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement