Advertisement

भदोही: युवक ने रची अपने अपहरण की फर्जी कहानी, पुलिस ने आरोपी को पुणे से किया गिरफ्तार

भदोही पुलिस ने अपने अपहरण की फर्जी कहानी रचने वाले युवक को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक एक बैंक मित्र है, जिस पर 5 लाख रुपये का लोन है. लोन ना चुकाना पड़े इसके लिए ही उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई और परिवार के लोगों के सूचना दी.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
महेश जायसवाल (भदोही)
  • भदोही,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने लोन के पांच लाख रुपये चुकाने से बचने के लिए खुद के अपहरण की फर्जी कहानी रच डाली और अपने परिवार के लोगों को झूठी सूचना दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच में युवक को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इलाके के चौरी थाना के भाला में रहने वाला प्रदीप चौहान बैंक मित्र है. वह 7 मार्च को वाराणसी गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों को प्रदीप के व्हाट्सएप से मैसेज मिला की उसका अपहरण हो गया है और इसके लिए रुपये की भी डिमांड की गई.

'दूसरी सिम लेकर किया परिजनों को मैसेज'

एसपी भदोही अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि युवक ने पूछताछ में खुलासा किया बैंक मित्र प्रदीप पर फाइनेंस कंपनी से पांच लाख का लोन है और लोन ना चुकाना पड़े, इसके लिए उसने अपने ही अपहरण की कहानी बना डाली. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जांच में जुटी क्राइम ब्रांच और थाने की पुलिस टीम ने बनारस रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इससे पता चला कि युवक ट्रेन से उतर कर एक मोबाइल की दुकान पर गया और वहां से दूसरा सिम कार्ड लेकर उसके इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए अपने परिजनों को खुद के अपहरण होने की झूठी जानकारी दी.

Advertisement

इसके बाद वह यहां से पुणे चला गया. जांच में जुटी पुलिस को मोबाइल नंबर का लोकेशन पुणे मिला, जहां पहुंची पुलिस ने बैंक मित्र को अपने साथ ले आई और झूठी सूचना देकर परिजन और पुलिस को परेशान करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement