Advertisement

पत्नी और उसके भाई ने मिलकर पुलिसकर्मी की हत्या को दिया अंजाम, सतीश सिंह के मर्डर केस में खुलासा

यूपी की राजधानी लखनऊ में दिवाली की रात PAC में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने इंस्पेक्टर सतीश के साले देवेंद्र कुमार वर्मा और उनकी पत्नी भावना सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, हत्या के समय 5 राउंड गोलियां चली थी, जिसमें दो गोलियां इंस्पेक्टर के पेट में, एक हाथ में और एक गले में लगी थी.

अरोपी पत्नी भावना सिंह. अरोपी पत्नी भावना सिंह.
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

PAC में तैनात इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने इंस्पेक्टर सतीश के साले देवेंद्र कुमार वर्मा और उनकी पत्नी भावना सिंह को गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने कि लिए पत्नी और साले ने मिलकर प्लान तैयार किया था. मगर, जिस समय इंस्पेक्टर को गोली मारी गई, उस समय पत्नी भावना और बेटी कार में ही बैठे थे.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि पत्नी को पति की हत्या की पूरी जानकारी थी. पुलिस ने नहर से 32 बोर की पिस्टल भी बरामद की है, जिससे सतीश को साले ने गोली मारी थी. आरोप है कि इंस्पेक्टर सतीश सिंह की कई अन्य महिलाओं से अवैध रिश्ते थे. इन रिश्तों के चलते लगातार भावना और सतीश सिंह के बीच झगड़ा होता रहता था. भावना को परेशान देखकर भाई देवेंद्र वर्मा ने इंस्पेक्टर की हत्या का प्लान बनाया था.

साले ने इंस्पेक्टर की कार में लगा दिया था जीपीएस ट्रैकर

घटना वाली रात इंस्पेक्टर की लोकेशन को ट्रैक करने के लिए पहले से आरोपी साले ने इंस्पेक्टर की कार में जीपीएस ट्रैकर लगा दिया था. इसके बाद जीपीएस ट्रैकर लगाकर अपने मोबाइल से कनेक्ट कर लिया था. इससे वह अपने मोबाइल पर इंस्पेक्टर की गाड़ी का लोकेशन ट्रैक कर रहा था. वहीं, घटना वाली रात इंस्पेक्टर को परिवार के अन्य लोगों से अलग कर अकेले लाने का प्लान पत्नी भावना सिंह ने ही रची थी.

Advertisement

पुलिस को गुमराह करने के लिए साइकिल से दिया घटना को अंजाम 

इसके अलावा पुलिस को गुमराह करने के लिए साले ने साइकिल खरीदी और टीशर्ट पहनकर घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया और रास्ते में साइकिल और कपड़े भी फेंक दिए. फिर सर्विलांस से बचने के लिए आरोपी ने अपना मोबाइल घर पर छोड़ दिया. इसके बाद घर पर मौजूद भांजे से ऑनलाइन फूड डिलीवरी करवा रहा था. ताकि लोकेशन घटनास्थल पर न मिले.

जांच के दौरान पुलिस ने 400 CCTV खंगाले

बता दें कि इंस्पेक्टर की हत्या के खुलासा के लिए पुलिस की पांच टीमें लगी थी. इस दौरान पुलिस की टीमें 10 किलोमीटर के दायरे में 400 सीसीटीवी खंगाले. इसके बाद ही आरोपी को ट्रैक करने में कामयाबी मिली. पुलिस के मुताबिक, हत्या के समय 5 राउंड गोलियां चली थी, जिसमें दो गोलियां इंस्पेक्टर के पेट में, एक हाथ में और एक गले में लगी थी. पुलिस के हाथ घटना के वक्त का CCTV फुटेज लगा.

इंस्पेक्टर के भाई के घर लगे सीसीटीवी में हुई थी वॉयस रिकॉर्डिंग 

ये CCTV मृतक इंस्पेक्टर सतीश सिंह के भाई के घर पर लगा था. CCTV फुटेज की वॉयस रिकॉर्डिंग से 5 राउंड गोली चलने की बात सामने आई है. गोली चलने के 1 मिनट (65 सेकेंड) बाद इंस्पेक्टर की पत्नी के चिल्लाने की आवाज रिकॉर्ड हुई. हालांकि, आरोपी का चेहरा रिकॉर्ड नहीं हो सका. इसी के बाद से लखनऊ पुलिस वॉयस रिकॉर्डिंग सहित अन्य साक्ष्य लेकर आरोपी की तलाश में जुटी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement