Advertisement

'हम अपनी लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे...', जानलेवा हमले के बाद चंद्रशेखर आजाद ने और क्या कहा

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने हमले बाद अपने समर्थकों और सहयोगियों के शांति की अपील करते हुए कहा कि हम अपनी लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे अचानक हमले की उम्मीद नहीं थी.

हमले के बाद चंद्रशेखर बोले- संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे लड़ाई हमले के बाद चंद्रशेखर बोले- संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे लड़ाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:05 AM IST

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को जानलेवा हमला हुआ. इसमें एक गोली उनकी पीठ को छूकर निकल गई, जिसके बाद उन्हें देवबंद के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वह अपनी फॉर्चूनर कार से देवबंद पहुंचे थे, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी. वहीं हमले के बाद चंद्रशेखर ने कहा कि हम अपनी लड़ाई संवैधानिक तरीके से लड़ेंगे. 

Advertisement

चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे इस तरह के अचानक हमले की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने अपने समर्थकों से शांति की अपील करते हुए कहा, "मैं देश भर में अपने दोस्तों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. हम अपनी लड़ाई संवैधानिक रूप से जारी रखेंगे. ये गोली की भाषा हमारी नहीं है. करोड़ों लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. कल त्योहार भी है. मुझे उम्मीद है कि मेरी उम्मीद पर खरे उतरेंगे और शांति बनाए रखेंगे. मेरा किसी से कोई झगड़ा नहीं है. मैं अपनी विचारधारा के लिए काम कर रहा हूं. मैं गोलियों से डरने वाला नहीं हूं, हम संविधान से लड़ाई लड़ने वाले लोग हैं."  

 

वहीं हमलावरों की पहचान को लेकर भीम आर्मी चीफ ने कहा कि मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है. उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी. आजाद ने बताया कि हमले के वक्‍त सड़क पर उनकी गाड़ी अकेली थी. हमारे काफिले में और कारें थीं पर पीछे थीं. इस हादसे में मैं काफी डर गया और स्थानीय पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी थी. घटना के समय कार में हम पांच लोग सवार थे. शायद हमारे साथी डॉक्टर को भी गोली लगी है.  

Advertisement

हरियाणा नंबर की कार से आए थे हमलावर 

बताया गया है कि हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे और चंद्रशेखर आजाद पर फायरिंग कर दी. चंद्रशेखर की पीठ को गोली छूकर निकली है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. फायरिंग में उनकी कार के शीशे भी टूटे गए. फिलहाल पुलिस ने नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. 

सहारनपुर के CMS ने क्या कहा? 

भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख को गोली लगने पर सहारनपुर के सीएमएस डॉ. रतनपाल सिंह ने कहा कि वह अब पूरी तरह ठीक हैं. हमने डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड कर लिया है. पेट के अंदर न कोई गोली है और न ही छर्रे हैं. घबराने की कोई बात नहीं है. 

अखिलेश ने कहा- यूपी में जंगलराज 

सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चंद्रशेखर पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि यूपी में जंगलराज है. उन्होंने कहा, "सहारनपुर के देवबंद में आज़ाद सामाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर आज़ाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है. बीजेपी राज में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या  होगा? यूपी में जंगलराज!" 

Advertisement

शिवपाल बोले- जाग जाओ सरकार 

सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि चंद्रशेखर पर हमला प्रदेश के खोखले हो चुकी कानून व्यवस्था के लिए अलार्म है. उन्होंने कहा, "प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अराजक तत्व अपने सभी हदों व सरहदों को तोड़ने लगे हैं. यूपी में विपक्ष अब सत्ता व अपराधियों दोनों के निशाने पर है. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है. जाग जाओ सरकार!" 

RLD की मांग- चंद्रशेखर को मिले सुरक्षा 

चंद्रशेखर पर जानलेवा हमले के बाद आरएलडी ने मांग की है कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और भीम आर्मी चीफ की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. आरएलडी के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है, "भीम आर्मी चीफ पर जानलेवा हमला बेहद निंदनीय है. ये उत्तर प्रदेश में व्याप्त अराजकता और भाजपा सरकार के कानून व्यवस्था की गड़बड़ी का सबूत है. राष्ट्रीय लोकदल दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी व चंद्रशेखर आजाद जी की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग करता है." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement