Advertisement

विधायक की गाड़ी, BJP का झंडा, पुलिस का घेरा... हाथरस भगदड़ कांड में पेशी के लिए ऐसे पहुंचे भोले बाबा

यूपी के हाथरस में एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि न्यायिक आयोग के सामने पेश होने लखनऊ पहुंचे. हालांकि जिस गाड़ी से वो वहां पहुंचे वो बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान की है और उस पर पार्टी का झंडा भी लगा हुआ है. इस दौरान गाड़ी में एक महिला भी नजर आई जो बाहर नहीं निकलीं.

BJP विधायक की गाड़ी से लखनऊ पहुंचे भोले बाबा BJP विधायक की गाड़ी से लखनऊ पहुंचे भोले बाबा
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

यूपी के हाथरस में इसी साल एक कार्यक्रम में मचे भगदड़ में कई लोगों की मौत के मामले में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा न्यायिक आयोग के सामने पेश होने के लिए लखनऊ पहुंचे. हालांकि वो जिस गाड़ी से लखनऊ पहुंचे हैं वो अब चर्चा का विषय बनी हुई है. 

बीजेपी विधायक की गाड़ी से पहुंचे भोले बाबा

दरअसल नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा जिस सफेद फॉर्च्यूनर (गाड़ी नंबर- UP32NA8788) से न्यायिक आयोग पहुंचे वो पीलीभीत की पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक बाबूराम पासवान की गाड़ी है. गाड़ी पर विधायक लिखा हुआ है और भारतीय जनता पार्टी का झंडा भी लगा हुआ है. 

Advertisement

इस गाड़ी में ड्राइवर के अलावा एक महिला भी मौजूद हैं जो गाड़ी से बाहर नहीं निकली और भोले बाबा का इंतजार करती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि इस दौरान वहां भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है.

2 जुलाई को मची थी भगदड़

बता दें कि हाथरस में 2 जुलाई को एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक घायल हुए थे. 

यह कार्यक्रम सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि (भोले बाबा) का था. सूरजपाल स्वयंभू बाबा बनने से पहले पुलिस की नौकरी करते थे. अचानक आध्यात्म की दुनिया में उसकी एंट्री हुई और उसने अपना नाम सूरजपाल से बदलकर नारायण साकार हरि रख लिया और उसके अनुयायियों ने उसे भोले बाबा बना दिया.

भोले बाबा के पास 24 आश्रम

Advertisement

भोले बाबा के पास एक-दो नहीं बल्कि 24 आश्रम हैं. उनके चल और अचल संपत्तियों का मूल्य 100 करोड़ से अधिक है. बाबा  25 से 30 गाड़ियां के काफिले के साथ चलते हैं. नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा अपने अनुयायियों से एक पैसा चढ़ावा नहीं लेते हैं लेकिन फिर भी उसके पास आलीशान आश्रम और इन आश्रमों में दुनिया की सभी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं.

21 बीघा में एक आश्रम

मैनपुरी के बिछुवा गांव में भोले बाबा का 21 बीघा में आश्रम है. बाबा को यह जमीन मैनपुरी के ही विनोद बाबू आनंद ने दान में दी थी. जमीन मिल गई तो इस पर बनी कोठी के लिए श्रद्धालुओं ने चंदा इकट्ठा किया और इलाके के 199 लोगों ने दिल खोलकर चंदा दिया जिससे आलीशान आश्रम बनाया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement