Advertisement

यूपी में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, भोपाल से दिल्ली आने वाली ट्रेन के शीशे टूटे

यूपी में वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव हुआ है. भोपाल से दिल्ली आने वाली ट्रेन में आगरा रेल मंडल के मनिया और जाजऊ रेलवे स्टेशन के बीच यह घटना हुई है. बुधवार को हुई इस घटना से यात्री डर गए. राहत की बात रही कि इसमें किसी यात्री को चोट नहीं आई.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

भोपाल से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर यूपी में पथराव हुआ है. आगरा रेल मंडल में बुधवार को हुई इस पत्थरबाजी में ट्रेन के कोच के कई शीशे टूट गए. इस घटना से कोच में बैठे यात्री सहम गए. हालांकि राहत की बात रही कि किसी भी यात्री को इसमें चोट नहीं आई. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रेल अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे आगरा मंडल के मनिया और जाजऊ स्टेशनों के बीच ट्रेन पर पथराव की घटना हुई. इसमें सी-7 कोच की सीट नंबर 13-14 की खिड़की का शीशा टूट गया. इस घटना की सूचना के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची.  

Advertisement

आगरा रेल मंडल के पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. यह ऐसी पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी भोपाल से निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हो चुका है. 

लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत पर फेंके गए थे पत्थर

हाल ही में गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत पर पत्थर फेंके गए हैं, जिसमें कई खिड़कियों के शीशे टूट गए. जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22549) ट्रेन पर अराजकतत्वों ने पत्थरबाजी की. इसमें कई खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए. पत्थर लगने से कोच संख्या C1, C3 और एग्जीक्यूटिव कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे. अचानक ट्रेन पर हुए पथराव से यात्री घबरा गए और कोच के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि इसमें किसी भी यात्री को चोट नहीं आई.  

Advertisement

गुजरात, बंगाल समेत कई राज्यों में हो चुकीं घटनाएं

इससे पहले गुजरात, बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में जब वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई, तब ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इन मामलों में कई राज्यों में संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. वहीं अब यूपी में भी ट्रेन पर पथराव की घटनाएं सामने आ रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement