Advertisement

मुजफ्फरनगर में छत गिरने से बड़ा हादसा, मलबे से अब तक निकाले गए 12 लोग, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बिल्डिंग गिरने से कई लोग दब गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को शुरू किया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर हादसे का संज्ञान लिया है और  राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. घटना जानसठ थाना क्षेत्र की है.

मुजफ्फरनगर में छत गिरने से बड़ा हादसा मुजफ्फरनगर में छत गिरने से बड़ा हादसा
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बिल्डिंग गिरने से कई लोग दब गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को शुरू किया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर हादसे का संज्ञान लिया है और  राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. घटना जानसठ थाना क्षेत्र की है.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर हादसे का संज्ञान लिया है. साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंचने के और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये भी निर्देश दिए हैं कि पूरी रात तब तक राहत अभियान चलाया जाएगा, जब तक अंतिम व्यक्ति सुरक्षित न निकाल लिया जाए.

राहत-बचाव कार्य जारी.

वहीं, सीएम योगी के निर्देश पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और राहत-बचाव कार्य जारी है. इसके लिए मौके पर करीब 15 से 16 जेसीबी बुलाई गई है. ये सभी मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रही है.

 डीएम ने मुजफ्फरनगर हादसे को लेकर कहा, मलबे में बहुत लोगों के दबे होने की सूचना है. 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और एक मजदूर की मौत हुई है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस प्रशासन मौके पर है और पूरी व्यवस्था कर रही है. गैस कटर, गाड़ी, पॉप लाइन और जेसीबी राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. मलबे में अभी कई और लोगों के दबे होने की सूचना है. हमारी अपील है कि सभी लोग सहयोग दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement