Advertisement

लखनऊ-कानपुर हाइवे पर बड़ा हादसा, कार के ऊपर पलटा डंपर, अब तक तीन की मौत

यूपी के लखनऊ-कानपुर हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है. एक डंपर ने कार को टक्कर मारते हुए 6 लोगों को कुचल दिया जिसमें तीन की मौत हो गई है. इसके बाद डंपर कार के ऊपर ही अनियंत्रित होकर पलट गया. कार में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

लखनऊ-कानपुर हाइवे पर बड़ा हादसा लखनऊ-कानपुर हाइवे पर बड़ा हादसा
विशाल सिंह चौहान
  • लखनऊ,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ-कानपुर हाइवे पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मारते हुए हाइवे किनारे खड़े 6 राहगीरों को रौंद दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. 

कार से टक्कर के बाद डंपर कार के ऊपर ही पलट गया जिससे वहां चीख पुकार मच गई. राहगीर घायलों की मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक तीन लोग अपनी जान गंवा चुके थे. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस क्रेन के साथ मौके पर पहुंची.

Advertisement

अभी भी कार में 4 से 5 लोग फंसे हुए हैं जिन्हें क्रेन की मदद से बाहर निकालने की कोशिश हो रही है. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

ASP शशिशेखर सिंह खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं और  रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे हैं. यह घटना उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ- कानपुर हाईवे पर आजाद मार्ग चौराहे के पास हुई.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement