Advertisement

दस दिन में 3 बाघों की मौत, दुधवा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर का तबादला

यूपी के लखीमपुर के दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की मौत के मामले में टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर पर गाज गिर गई है. उन्हें पद से हटा दिया गया है. अब मुख्य वन संरक्षक बरेली ललित वर्मा को दुधवा का नया फील्ड डायरेक्टर बनाया गया है.

 दुधवा टाइगर रिजर्व में बीते 45 दिनों में 4 बाघों की मौत हो गई है (फाइल फोटो) दुधवा टाइगर रिजर्व में बीते 45 दिनों में 4 बाघों की मौत हो गई है (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

यूपी के लखीमपुर के दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की मौत के मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. वनमंत्री की जांच में खुलासा हुआ है कि दुधवा में लापरवाही के चलते बाघों की मौत हुई थी. इस मामले में मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के बाद दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर पर गाज गिर गई है. 

इस मामले की जांच के बाद दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बी.प्रभाकर हटाये गए हैं. जबकि उनकी जगह मुख्य वन संरक्षक बरेली ललित वर्मा को फील्ड डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement

दरअसल, दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में बीते डेढ़ माह में 4 और बीते 10 दिनों के अंदर 3 बाघों की मौत से हड़कंप मच गया था. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए यूपी के सीएम योगी योगी आदित्यनाथ ने राज्य के वन मंत्री, अपर मुख्य सचिव वन एवं वन विभाग सहित अन्य अधिकारियों को तत्काल दुधवा नेशनल पार्क जाकर विस्तृत जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे.

यूपी के वन मंत्री अरुण सक्सेना का कहना है कि आज बाघ का जो शव मिला है उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हालांकि, पीएम रिपोर्ट सामने नहीं आई है. अंदेशा है कि दूसरे बाघ या किसी अन्य जानवर से हिंसक झड़प होने के बाद बाघ की मौत हो गई हो. उसके शव में कीड़े पड़ गए थे. बताया जा रहा है कि लापारवाही बरतने वाले दुधवा के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी जल्द कार्रवाई  होगी

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement