Advertisement

यूपी STF की बड़ी कार्रवाई... 6.77 किलोग्राम हशीश के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने उन्नाव के अचलगंज में कार्रवाई कर 6.77 किलोग्राम हशीश के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी गणपत यादव और इसरार उर्फ गुड्डू उजैर नामक व्यक्ति के लिए हशीश की तस्करी करते थे. बरामदगी में दो मोबाइल, 700 रुपये नकद और तस्करी में इस्तेमाल कार शामिल है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

गणपत यादव और इसरार उर्फ गुड्डू. गणपत यादव और इसरार उर्फ गुड्डू.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6.77 किलोग्राम हशीश के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान गणपत यादव और इसरार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है. यह कार्रवाई उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र में की गई है.

बिहार के मोतिहारी में मजदूरी करने वाले गणपत यादव ने बताया कि वह उजैर नामक व्यक्ति के संपर्क में आया, जिसने उसे कानपुर में रहने वाले इसरार उर्फ ​​गुड्डू को हशीश पहुंचाने को कहा. बदले में उसे प्रति ट्रिप 5 हजार रुपये मिलने थे. इसरार उर्फ ​​गुड्डू ने बताया कि वह एनडीपीएस एक्ट के तहत कानपुर जेल में बंद था, जहां उसकी मुलाकात उजैर से हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बताकर करते थे जालसाजी, यूपी STF ने किया गिरफ्तार

जेल से छूटने के बाद उजैर ने उससे संपर्क किया और हशीश की तस्करी करने को कहा. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6.77 किलोग्राम हशीश, दो मोबाइल फोन और 700 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. उन्नाव जिले के अचलगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और इसके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

एसटीएफ की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. यह गिरफ्तारी न केवल तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में सहायक होगी, बल्कि नशे के खिलाफ प्रदेश में चल रही मुहिम को भी मजबूत करेगी. साथ ही पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement