Advertisement

सुल्तानपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 252 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • सुल्तानपुर,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 252 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, सुल्तानपुर के कुदवार थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह के निर्देशन में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि बंसी गांव में दो लोग नशे की तस्करी में लिप्त हैं. पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय के पास घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक सिंह (20) और अशोक (40) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- बहराइच में तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 1KG से ज्यादा स्मैक बरामद, कीमत कर देगी हैरान

दोनों आरोपी बंसी गांव के निवासी हैं और स्मैक की तस्करी में लंबे समय से संलिप्त बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कुदवार थाना प्रभारी चंद्रभान वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

नशे के खिलाफ सख्त अभियान

पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर नशे के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन की सख्ती के चलते नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement