Advertisement

आजम खान को बड़ी राहत, रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने इस मामले में किया बरी

सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2019 के एक मामले में फैसला सुनाते हुए आजम खान को बरी कर दिया है. 

सपा नेता आजम खान (फ़ाइल फोटो) सपा नेता आजम खान (फ़ाइल फोटो)
आमिर खान
  • रामनपुर ,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में फैसला सुनाते हुए आजम खान को बरी कर दिया है. 

आजम पर आरोप था कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र राजा डिग्री कॉलेज पर वह अपने वाहन से वोट डालने पहुंचे थे जो कि मतदान केंद्र से 200 मीटर दायरे के अंदर था. नियम है कि 200 मीटर के दायरे के अंदर कोई भी वाहन से आ जा नहीं सकता. 

Advertisement

इसी संबंध में तत्कालीन रिटर्निंग ऑफिसर ने मुकदमा पंजीकृत कराया था, जो कि रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन था. इस मामले में आज (28 अगस्त) कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आजम खान को बरी कर दिया है. 

इस विषय पर आजम खान के वकील मोहम्मद मुरसलीन ने बताया कि सन 2019 में लोकसभा चुनाव था. तत्कालीन एसडीएम पी.पी तिवारी के द्वारा मोहम्मद आजम खान के विरुद्ध कि एक एफआईआर दर्ज कराई थी कि वह वोटिंग कैंपस के अंदर अपनी गाड़ी लेकर वोट डालने के लिए आए थे. इसमें चार्जशीट हुई और एक एनसीआर कायम हुई थी. चार्जशीट होने के बाद में माननीय कोर्ट के अंदर ट्रायल चला, जिसमें 5 गवाह पेश हुए और प्रॉसीक्यूशन आरोप साबित करने में विफल रहा. ऐसे में कोर्ट ने झूठा मुकदमा पाते हुए आजम खान को बरी कर दिया. 

Advertisement

बकौल वकील- यह सन 2019 का मामला था, 171 एफ आईपीसी और 133 आरपी एक्ट के अंदर यह मुकदमा कायम कराया गया था, आजम खान के खिलाफ. आज कोर्ट ने इस केस में अपना फैसला सुनाते हुए आजम साहब को बरी कर दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement