Advertisement

लल्लन खान की राइफल के चैंबर में फंस गई थी गोली, नहीं तो और गिरती लाशें, Malihabad Triple Murder केस में बड़ा खुलासा

Lucknow News: इस हत्याकांड में और भी जानें जा सकती थीं. लेकिन हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान की राइफल के चैंबर में गोली फंस गई थी, जिस वजह से वह और फायर नहीं कर सका. हत्यारोपी ने राइफल में चौथी गोली भी लगाई गई थी लेकिन गोली फंसने की वजह से वह नहीं चल सकी. 

मलिहाबाद ट्रिपल मर्डर का आरोपी लल्लन खान मलिहाबाद ट्रिपल मर्डर का आरोपी लल्लन खान
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में जमीनी विवाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस ट्रिपल मर्डर कांड को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान उर्फ गब्बर को गिरफ्तार कर लिया गया है. 70 वर्षीय लल्लन का बेटा फराज खान भी पुलिस की गिरफ्त में है. इस बीच पुलिस ने वारदात के तुरंत बाद लल्लन और फराज को भगाने में मदद करने वाले दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को हुए इस हत्याकांड में और भी जानें जा सकती थीं. लेकिन लल्लन खान की राइफल के चैंबर में गोली फंस गई थी, जिस वजह से वह और फायर नहीं कर सका. हत्यारोपी ने राइफल में चौथी गोली भी लगाई गई थी लेकिन गोली फंसने की वजह से वह नहीं चल सकी. 

आरोप है कि हत्यारोपी द्वारा राइफल से फरीद और उसकी बहन को भी मारने का प्लान था. लेकिन गोली नहीं चल पाई. जिस वजह से और लोगों की जानें नहीं गईं. 

वारदात के बाद इन लोगों की थी लल्लन की मदद

घटना के बाद लल्लन और फराज मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी मदद की. जिनपर अब शिकंजा कसा जा रहा है. सूत्रों की मानें तो हत्यारोपी की मदद करने वालो में एक व्यक्ति सूचना विभाग में कर्मचारी है और दूसरा सरकारी होर्डिंग आदि लगाने का काम करता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- चेकोस्लोवाकिया की राइफल, विदेशी पिस्टल, माउजर... असलहों का शौकीन रहा है Malihabad हत्याकांड का आरोपी लल्लन खान

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, हत्या करने के बाद आरोपी लल्लन ने सूचना विभाग में कार्य करने वाले शोभित को कॉल करके मदद मांगी थी. शोभित अपने साथी दीपक के साथ कार से उसके पास पहुंचा था. जहां से वह लल्लन और फराज को कार में बैठाकर इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा पर छोड़कर आया था. जिसके बाद वह दोनों सीतापुर रोड गए और रोडवेज बस पकड़ी. फिर सीतापुर से मुरादाबाद के लिए दूसरी बस में बैठ गए. 

मालूम हो कि मलिहाबाद के मोहम्मदनगर में दो फरवरी की दोपहर जमीन विवाद में हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान और उसके बेटे फराज ने साथी फुरकान व अशरफी के साथ मिलकर अपने रिश्तेदार फरहीन, उनके बेटे हंजला व मुनीर ताज की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने वारदात के कुछ देर बाद ही हत्यारोपितों की थार जीप व राइफल बरामद कर ली थी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement