Advertisement

12 मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन? झांसी हॉस्पिटल अग्निकांड में सामने आई सबसे बड़ी चूक

झांसी के जिस अग्निकांड ने सभी का दिल दहला दिया, अब उसमें एक बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी मिल रही है कि इस हादसे के दौरान एक बड़ी लापरवाही की गई. मेडिकल कॉलेज में जिस मल्टी पर्पज फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाई जा रही थी, उसका इस्तेमाल ICU वार्ड में नहीं किया जाना चाहिए था.

ये तस्वीर झांसी के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट की है, जिसमें झुलसकर बच्चों की मौत हो गई. (File Photo) ये तस्वीर झांसी के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट की है, जिसमें झुलसकर बच्चों की मौत हो गई. (File Photo)
संतोष शर्मा
  • झांसी/लखनऊ,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

यूपी के झांसी में जिस अग्निकांड ने 12 बच्चों की जिंदगी छीन ली और पूरे देश को हिलाकर रख दिया. अब उसमें सबसे बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है. झांसी के हॉस्पिटल में आग लगने के मामले में अब बड़ी चूक की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि झांसी मेडिकल कॉलेज में जिस मल्टी पर्पज फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाई जा रही थी, उसका इस्तेमाल ICU वार्ड में नहीं किया जाना चाहिए था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ICU या NICU वार्ड में CO2 बेस्ड फायर एक्सटिंग्विशर (Fire Extingusher) का ही प्रयोग किया जा सकता है. जिस SNCU वार्ड के स्विच बोर्ड में शॉर्ट-सर्किट से आग लगी, उसे सिर्फ Co2 बेस्ड फायर एक्सटिंग्विशर से ही बुझाया जा सकता है.

अस्पताल प्रबंधन का क्या कहना है?

बता दें कि दिल दहला देने वाले इस अग्निकांड में अब तक 12 बच्चों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अस्पताल प्रबंधन 12 मासूमों की मौत की बात को नकार रहा है. अस्पताल प्रबंधन आग्निकांड में 10 बच्चों की मौत की बात तो मान रहा है, लेकिन बाद में हुई 2 बच्चों की मौत का कारण कुछ और बता रहा है.

6 नर्स, 2 लेडी डॉक्टर थीं मौजूद

जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त NICU वार्ड में 6 नर्स, अन्य स्टाफ और 2 लेडी डॉक्टर मौजूद थीं. स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते चिंगारी भड़की थी, जिससे आग लग गई. स्विच बोर्ड में लगी आग वार्ड में लगी मशीनों के ऊपर प्लास्टिक कवर तक पहुंच गई थी और प्लास्टिक कवर से आग टपक कर नीचे गिरने लगी, जिसके बाद तेजी से वार्ड में फैल गई थी.

Advertisement

NICU वार्ड में लगी थी आग

डीजीएमई की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी की विस्तृत रिपोर्ट में पता चलेगा शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ? क्या वार्ड में लगी मशीनों पर ओवरलोड था. जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ? झांसी कमिश्नर और डीआईजी की कमेटी ने घटना के समय मौजूद अस्पताल के कर्मचारियों से बातचीत कर रिपोर्ट तैयार की है. इसमें कहा गया है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.

जांच कमेटी को डॉक्टरों ने बताया कि NICU वार्ड में नवजात शिशुओं के चलते वॉटर स्प्रिंकलर नहीं लगाए जाते हैं. सूत्रों के अनुसार स्विच बोर्ड में स्पार्क होने से आग लगी थी. एक नर्स ने इसे अपने से ठीक करने की कोशिश की. इस प्रयास में वो जख्मी भी हो गई. इस दौरान आग ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर की तरफ फैलने लगी थी, जिसके बाद वो नर्स चिल्लाते हुए बाहर आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement