Advertisement

बिजनौर: व्रत में कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से 150 लोग बीमार, अस्पतालों में लगी लाइन

बिजनौर में कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से करीब डेढ़ सौ लोग बीमार हो गए. बताया जा रहा है कि ये सभी नवरात्रि के पहले दिन व्रत थे. व्रत में इन्होंने कुट्टू के आटे का इस्तेमाल किया था.

बिजनौर: अस्पताल मे भर्ती बीमार लोग बिजनौर: अस्पताल मे भर्ती बीमार लोग
संजीव शर्मा
  • बिजनौर ,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

यूपी के बिजनौर में कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से करीब डेढ़ सौ लोग बीमार हो गए. बताया जा रहा है कि ये सभी नवरात्रि के पहले दिन व्रत थे. व्रत में इन्होंने कुट्टू के आटे का इस्तेमाल किया था. लेकिन कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने के बाद अलग-अलग परिवारों के दर्जनों लोग बीमार पड़ गए. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. बीमार लोगों की संख्या ज्यादा देखते हुए आसपास के अस्पतालों के डॉक्टरों को बुलाना पड़ा. साथ ही बड़ी संख्या में एंबुलेंस को भी मौजूद रखा गया. डीएम, सीएमओ समेत आला अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. 

Advertisement

दरअसल, बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र में नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने व्रत में कुट्टू के आटे की पूड़ी खाई थी. जिसके चलते अलग-अलग परिवारों के डेढ़ सौ से ज्यादा सदस्य बीमार हो गए, जिन्हे जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मामले का पता लगते ही आला अधिकारी भी हालात का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को चांदपुर क्षेत्र के गांव स्याऊ निवासी मानसी (पुत्री सुरेश), काजल (पत्नी सचिन), रेखा (पत्नी सुरेश), सीमा (पत्नी सोनू), विवेक (पुत्र सुरेश) आदि ने नवरात्रि पर व्रत रखा था. देर शाम जब व्रत को खोलने का समय आया तो उन्होंने कुट्टू के आटे की बनी पूड़ी खाई. जैसे ही उन्होंने कुट्टू के आटे की पूड़ी खाई तो कुछ देर बाद ही आंखों के आगे अंधेरा छाने लगा. कई लोग बेहोश हो गए.  जिसके बाद उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

इसके अलावा चांदपुर के ही कुछ अन्य गांव को लोगों को भी कुट्टू की पूड़ी खाने के बाद बीमार होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिनका इलाज अभी जारी है. वहीं, सरकारी अस्पताल फुल होने पर कई लोगों को अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अधिकांश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.  

घटना की सूचना पाकर डीएम अंकित अग्रवाल और एसपी अभिषेक झा चांदपुर अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों से बातचीत की. साथ ही उन्हें भरोसा दिया कि उनका उचित इलाज किया जाएगा. डीएम ने स्वास्थ्य अधिकारियों से बात कर तत्परता से सभी के उचित इलाज के निर्देश दिए.  

डीएम ने कहा कि मरीजों की संख्या 100 से 150 के आसपास है. अस्पतालों में भर्ती बीमारों की गिनती कराई जा रही है. जहां भी अस्पतालों में कोई सुविधा की कमी है तो उसको भी मुहैया कराया जा रहा है.  मरीजों में उल्टी-दस्त के साथ-साथ कंपन के लक्षण पाए गए थे. कोई क्रिटिकल नहीं है. कुट्टू के आटे के सैंपल लिए गए हैं और उनको जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement