Advertisement

ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहा था लड़का, ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

बिजनौर के नजीबाबाद में ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पर चल रहे युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना का चश्मदीद सामने आया है. उसने लड़के की लापरवाही और हादसे की भयावहता बयां की है.

ट्रेन से कटकर लड़के की मौत. (सांकेतिक तस्वीर) ट्रेन से कटकर लड़के की मौत. (सांकेतिक तस्वीर)
संजीव शर्मा
  • बिजनौर,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

यूपी के बिजनौर में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पर चल रहा था. इसी बीच ट्रेन आती देख आसपास के लोगों ने शोर मचाकर उसे वहां से हटने के लिए कहा. मगर, ईयरफोन लगे होने के कारण वो किसी की आवाज नहीं सुन पाया और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

घटना गुरुवार दोपहर नजीबाबाद की है. पठानपुरा कॉलोनी निवासी आजान कुरैशी ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहा था. तभी नजीबाबाद और कोटद्वार रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ गई. कान में ईयरफोन लगे होने के कारण जान कुरैशी को ट्रेन आने का पता नहीं लगा. ट्रेन ने भी हॉर्न बजाया और आसपास के लोगों ने शोर मचाया. 

यह भी पढ़ें: Bihar: मोबाइल लूटकर भाग रहे थे बदमाश, ट्रेन से कटकर दो की मौत, 2 गिरफ्तार

मगर, वो किसी की आवाज नहीं सुन पाया. देखते ही देखते वो ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रेन काफी दूर तक उसे घसीटकर अपने साथ ले गई. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मोबाइल के भी चिथड़े उड़ गए. इसकी सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. 

यह भी पढ़ें: मुंबई: हाथापाई में रेलवे ट्रैक पर गिरा शख्स, ट्रेन से कटकर मौत, VIDEO आया सामने

Advertisement

पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. वहीं, घटना के प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि ट्रेन आने के दौरान शोर मचाकर उससे हटने के लिए कहा गया. मगर, ईयरफोन की वजह से उसने किसी की आवाज नहीं सुनी और ट्रेन की चपेट में आ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement