Advertisement

ट्यूशन से घर लौट रही थी 10वीं क्लास की छात्रा, रोडवेज की बस ने मारी जोरदार टक्कर

बिजनौर में मंगलवार शाम को ट्यूशन से घर लौट रही 10वीं क्लास की छात्रा को स्टेट रोडवेज ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. वहीं, ड्राइवर बस को छोड़ मौके से फरार हो गया. पुलिस उसे तलाशने में जुटी हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • बिजनौर,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सड़क हादसे में 17 साल की लड़की की मौत हो गई. मृतका तनुष्का 10 क्लास की छात्रा थी. वह साइकिल पर सवार होकर ट्यूशन से घर लौट रही थी. तभी स्टेट रोडवेज ने उसके जोरदार टक्कर मार दी. जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इससे पहले ही उसे अस्पताल ले जाया जाता, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रोजाना की तरह 10वीं क्लास में पढ़ने वाली तनुष्का मंगलवार को घर से ट्यूशन के लिए निकली. क्लास खत्म होने के बाद वह घर लौटने लगी. वह रोज साइकिल से ही ट्यूशन आती-जाती थी. जब वह गौसपुर ट्राइसेक्शन के पास पहुंची तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्टेट रोडवेज की बस ने उसे टक्कर मार दी.

तनुष्का को इस कारण गंभीर चोट आईं. उधर, हादसे के तुरंत बाद ही बस को वहीं छोड़ ड्राइवर मौके से फरार हो गया. लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह लोगों को चकमा देकर भाग गया. आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तनुष्का को गाड़ी में बैठाया और हॉस्पिटल ले जाने लगे. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही तनुष्का के घर वालों को इसकी सूचना दी. बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजन दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस की एक टीम आरोपी को तलाश रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement