Advertisement

शादी के बाद गांव पहुंची लड़की और उसके पति को बीच चौराहे पर पीटा, भीड़ तमाशा देखती रही... लव मैरिज से नाराज था परिवार

UP News: बिजनौर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां परिवार की मर्जी के बिना शादी करने के बाद गांव पहुंची युवती और उसके पति को लड़की के परिजनों ने बीच चौराहे पर सरेआम पीटा. दिवाली के मौके पर घर लौटी लड़की और उसके पति को इस कदर पीटा गया कि उनकी हालत बिगड़ गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लड़की और उसके पति को पीटा. (Video Grab) लड़की और उसके पति को पीटा. (Video Grab)
संजीव शर्मा (बिजनौर)
  • बिजनौर,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

यूपी में बिजनौर (Bijnor) के स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा में एक लड़की और उसके पति को बेरहमी से पीटा गया. लड़की ने परिवार की बगैर मर्जी से शादी कर ली थी. शादी के 5 महीने बाद जब लड़की अपने पति के साथ दिवाली मनाने गांव पहुंची तो लड़की के परिजनों ने दोनों को बीच चौराहे पर बेरहमी से पीटा. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, लड़की और लड़का दोनों के बीच बचपन से दोस्ती थी. दोनों का बचपन से ही एक-दूसरे के प्रति प्रेम था. जब लड़के को गांव से दूर नौकरी मिली तो लड़की ने उससे शादी कर साथ रहने का फैसला कर लिया. लड़के के परिवार वालों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया, लेकिन लड़की के परिवार ने इस शादी का विरोध किया. इसके बावजूद 30 मई 2024 को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और परिवार से दूर रहने लगे.

यह भी पढ़ें: बेटी ने की लव मैरिज, तो दामाद को बेरहमी से मार डाला, 4 साल बाद पिता को मिली उम्रकैद की सजा

दिवाली के मौके पर लड़की अपने पति के साथ गांव वापस आई, लेकिन त्योहार पर खुशी का माहौल हिंसा में बदल गया. लड़की के परिवार वालों ने दोनों को चौराहे पर लाकर उनकी पिटाई की. इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई. घटना के समय गांव के तमाम लोग इकट्ठा थे, लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

पुलिस से की शिकायत, मांगी सुरक्षा

परिजनों की पिटाई से घायल लड़की और उसके पति ने इस पूरे मामले की शिकायत बिजनौर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा से की और मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की. पीड़ितों ने एसपी को वीडियो भी दिखाया और बताया कि स्योहारा थाने की पुलिस ने मामले को मामूली धाराओं में दर्ज कर खानापूर्ति कर दी है.

एसपी अभिषेक झा ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. लड़की ने यह भी बताया कि उसके परिजनों ने उसे और उसके ससुराल वालों को जान से मारने और गांव से बाहर निकालने की धमकी दी है. इसलिए उसने अपने ससुराल वालों की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है.

इस मामले में एसपी अभिषेक झा ने फोन पर बताया कि पीड़ित लड़की ऑफिस में आकर मिली थी. उसने पूरी कहानी बताई. इसके बाद थाना प्रभारी को इस मामले में तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement