Advertisement

बाइक के साइलेंसर से पीटकर भाई की ले ली जान, ईद मनाने घर आया था युवक

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक भाई ने अपने दूसरे भाई पर मोटरसाइकिल के साइलेंसर से हमला कर दिया. इसमें एक भाई ने अपनी जान गंवा दी. मृतक दिल्ली में रहकर काम करता था और ईद मनाने के लिए घर आया हुआ था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
ऋतिक राजपूत
  • बिजनौर,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

बिजानौर में 25 हजार रुपये के लिए भाई ने भाई की हत्या कर दी. बताया जाता है कि ईद मनाने के लिए आदिल नाम का युवक घर आया हुआ था. घर पर ही उसकी भाई से उधार के पैसे को लेकर बहस हुई और फिर दूसरे भाई ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

बिजनौर जिले के थाना चांदपुर इलाके के रसूलपुर नंगला गांव का रहने वाला आदिल ईद के त्योहार पर अपने घर आया हुआ था. आदिल के अपने चचेरे भाई सद्दाम पर 25 हजार रुपये उधार थे. जब आदिल ने सद्दाम से उधर के 25000 वापस लौटने पर बात की तो, दोनों भाइयों के बीच उधर के पैसे को लेकर कहासुनी होने लगी. 

Advertisement

दोनों के बीच देखते-देखते ज्यादा विवाद बढ़ गया. इसी बात पर सद्दाम ने बाइक के साइलेंसर से आदिल के ऊपर हमला कर दिया. इसमें आदिल बुरी तरह लहूलुहान हो गया. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाने के दौरान ही आदिल ने दम तोड़ दिया. 

बताया जाता है कि मृतक आदिल दिल्ली में रहकर सीलिंग का काम करता था और ईद की छुट्टी मनाने घर आया था. इसी दौरान बीती रात सद्दाम ने आदिल की पीट पीट के निर्मम तरीके से हत्या कर दी. आदिल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं आरोपी सद्दाम हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.

 उधर, हत्या की घटना के बाद मृतक के परिजन थाना पहुंचे. परिजनों नें थाना चांदपुर में आरोपी सद्दाम के खिलाफ तहरीर दी. इसके बाद आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. फिर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हाउस जिला अस्पताल भेज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement