Advertisement

छात्रा को पहले दोस्तों के संग मिलकर नाबालिग ने पीटा, फिर तमंचे के साथ रील बनाकर दी धमकी, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र का तमंचे के साथ वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर नाबालिग को गिरफ्तार लिया है. साथ ही नाबालिग के पास तमंचा कहां से आया, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
संजीव शर्मा
  • बिजनौर,
  • 16 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बीते दिनों तमंचे के साथ रील बनाने का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले में नाबालिग से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसके पास तमंचा कहां से आया? 

Advertisement

धमकाने के लिए बनाया था रील

पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला है कि नाबालिग ने अपने क्लास की छात्रा को लात घूसों से पीटने के साथ-साथ अपने साथियों को बुलाकर उसका अपहरण करने का भी प्रयास किया था. मामले में नाबालिग के खिलाफ 10 अगस्त को स्योहारा थाने में FIR भी दर्ज की गई थी. पुलिस इस मामले की जांच करते हुए उसकी तलाश कर ही रही थी कि नाबालिग ने छात्रा को धमकाने के लिए एक अवैध तमंचे के साथ रील भी डाल दिया.

इस रील के जरिए वह साथ पढ़ने वाली छात्रा को धमकाने का प्रयास कर रहा था. जिसको लेकर छात्रा के पिता ने एसपी से शिकायत की थी. जिसके बाद नाबालिग के खिलाफ स्योहारा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. वीडियो के आधार पर नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार लिया. 

Advertisement

छात्रा के पिता ने नाबालिग पर लगाया तंग करने का आरोप

नाबालिग छात्रा के पिता ने पुलिस अधीक्षक (SP) को शिकायत दी है. जिसके जरिए आरोप लगाते हुए कहा गया है कि नाबालिग अपने साथियों के साथ बेटी को तंग करता है. साथ ही वह स्कूल और गांव में भी दबंगई करता है. इसके चलते बेटी घर से बाहर निकलने में डरती है. ऐसे में उसके  खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement