Advertisement

बिजनौर: खेत में मिला डेढ़ क्विंटल का अजगर, उठाने के लिए बुलानी पड़ी JCB

यूपी के बिजनौर में एक खेत से 15 फीट लंबा और डेढ़ क्विंटल वजन के अजगर के जोड़े को बाहर निकाल गया है. अजगरों का ये जोड़ा खेत में सुरंग बनाकर रह रहा था और घूप सेंकने के लिए बाहर निकल आता था. खेत मालिक ने उसे देखकर वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद जेसीबी की मदद से अजगरों का रेस्क्यू किया गया.

 बिजनौर: अजगर के एक जोड़े को रेस्क्यू किया गया (प्रतीकात्मक फोटो) बिजनौर: अजगर के एक जोड़े को रेस्क्यू किया गया (प्रतीकात्मक फोटो)
संजीव शर्मा (बिजनौर)
  • बिजनौर ,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक खेत में बने सुरंग से 15 फीट लंबे और डेढ़ क्विंटल वजन के अजगर के जोड़े को रेस्क्यू किया गया है.

यह घटना नवादा गांव की है, जहां पिछले कई दिन से एक किसान के खेत में अजगर डेरा जमाए बैठा हुआ था. अजगर को देखकर किसान ने फौरन वन विभाग को इसकी सूचना दी.

Advertisement

वन विभाग की टीम ने गुरुवार को गांव पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू करने का अभियान शुरू किया. दोनों अजगर खेत में एक फिट चौड़ी सुरंग में रहते थे और दोपहर की धूप में गर्मी लेने के लिए सुरंग से बाहर आते थे. इसकी शिकायत खेत मालिक और ग्राम प्रधान ने वन विभाग से की थी.

दो घंटे में हुआ अजगर का रेस्क्यू 

वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी से एक गड्ढा खुदवाया और करीब 2 घंटे के बाद अजगर के नर और मादा जोड़े को सुरक्षित बाहर निकाला. पकड़ा गया अजगर लगभग 15 फीट लंबा है और डेढ़ क्विंटल से ज्यादा उसका वजन है. वन विभाग की टीम दोनों अजगरों को जंगल में छोड़ देगी.

यह भी पढ़ें: अजगर को Kiss कर रहा था शख्स, फिर सांप ने जो किया वो डरा देगा... देखें वीडियो

Advertisement

वहीं इस मामले को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम ने बताया कि नवादा के ग्राम प्रधान ने सूचना दी थी कि खेत में सुरंग बनाकर अजगर का जोड़ा रह रहा है. गुरुवार को वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसको रेस्क्यू कर बाहर निकाला है.

अधिकारी ने कहा कि यह रॉक पाइथन प्रजाति के अजगर हैं, जो शीतकालीन प्रवास में थे. इनको खींचना बड़ा कठिन काम है, इसलिए गड्ढा बनाकर रेस्क्यू किया गया. दोनों अजगरों को आरक्षित वन क्षेत्र रामपुर ठाकरा में छोड़ दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement