Advertisement

छह साल की बेटी को लेकर दवा लेने जा रहे कपल की बाइक वैन की चपेट में आई, तीनों की मौत

बिजनौर में एक दंपति अपनी छह साल की बेटी की दवा लाने के लिए बाइक से क्लीनिक जा रहा था तभी एक वैन का टायर फट गया और उसने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बच्ची समेत तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

बिजनौर में दंपति और बेटी की मौत (प्रतीकात्मक फोटो) बिजनौर में दंपति और बेटी की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • बिजनौर,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दंपति अपनी छह साल की बीमार बेटी को लेकर क्लीनिक पर दवा लेने जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में तीनों की जान चली गई. ये भी सामने आया है कि दंपति के बीच रिलेशन इतने खराब हो गए थे कि पत्नी ने पुलिस को बुलाकर पति को अरेस्ट भी करवा दिया था. हालांकि जब बेटी बीमार हुई तो उनके बीच सुलह हो गई थी.  

Advertisement

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक दंपति जिनके बीच हाल ही में सुलह हुआ था, वो अपनी बेटी की दवा लेने जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए. यह हादसा गुरुवार की शाम को हुआ था, जब रविंद्र (35) अपनी पत्नी शीतल (30) और बेटी आयुषी (6) के साथ बाइक से किरतपुर से बिजनौर जा रहे थे.  

टायर फटने से वैन हो गई थी आउट ऑफ कंट्रोल

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किरतपुर थाने के एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि बुधपुर नैन सिंह गांव के पास एक वैन का टायर फट गया था, जिसकी वजह से वो आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और उसने बाइक को टक्कर मार दी.  

कपल के बीच बातचीत हो गई थी बंद

एसएचओ ने आगे बताया कि दंपत्ति को हाल ही में वैवाहिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को बहस इतनी बढ़ गई कि शीतल ने पुलिस को बुला लिया और इसके बाद रवींद्र को गिरफ्तार करवा दिया था. इस घटना के बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी, लेकिन जब बेटी बीमार हो गई तो दोनों के बीच सुलह हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement