Advertisement

बिजनौर: पुलिस बनकर घर में घुसे बदमाश, परिवार को बंधक बनाकर लूटे 3.5 लाख रुपये और जेवरात

बिजनौर के अफजलगढ़ में चार बदमाश पुलिसकर्मी बनकर घर में घुसे और परिवार को बंधक बनाकर नकदी और जेवर सहित 3.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घर में घुसकर बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम घर में घुसकर बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम
संजीव शर्मा
  • बिजनौर ,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके में चार बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर घर में घुसने के बाद परिवार को तमंचों के बल पर बंधक बनाया और 3.5 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. 

पीड़ित मौलाना फुरकान के मुताबिक यह घटना रात करीब 2 से ढाई बजे के बीच हुई. चार लोग उनके घर पहुंचे और दरवाजा खोलने की कोशिश की. जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और पासपोर्ट की जांच का बहाना बनाकर दरवाजा खुलवाया.

Advertisement

घर में घुसकर बदमाशों ने की लूट

दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने फुरकान और उनके परिवार को तमंचे दिखाकर बंधक बना लिया. इसके बाद घर में रखी अलमारी से डेढ़ लाख रुपये नकद और करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर लूट लिए और फरार हो गए.

पीड़ित मौलाना फुरकान ने बताया कि आने वाली 25 जनवरी को उनकी दो बहनों की मंगनी होनी थी. इस तैयारी के लिए घर में नकदी और जेवर रखे हुए थे, जिन्हें बदमाश ले गए. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसपी अभिषेक झा और एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौलाना फुरकान से पूरी जानकारी ली.

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement