Advertisement

घर से लापता 7 साल की बच्ची का शव नाले में मिला, डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस ने खोज निकाला

UP News: बिजनोर के नहटौर में घर से लापता हुई 7 साल की बच्ची की लाश एक नाले में मिली है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. दरअसल, बच्ची के शव को डॉग स्क्वॉड की मदद से खोजा जा सका. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है.

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस. घटनास्थल पर जांच करती पुलिस.
संजीव शर्मा
  • बिजनौर,
  • 10 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में घर से लापता सात साल की बच्ची का शव नाले में मिला है. इस बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि शव को बरामद कर लिया गया है. इस पूरी घटना को लेकर टीमें लगा दी गई हैं. मामले की जांच पड़ताल चल रही है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, बीती शाम करीब सात बजे से नहटौर मोहल्ला छापेग्रान की रहने वाली 7 साल की बच्ची खेलते खेलते घर के पास से लापता हो गई थी. इसके बाद जब परिजनों ने देखा तो बच्ची की तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का कोई सुरान नहीं लगा. इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और नहटौर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से खोजा शव

केस दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने आज बच्ची की तलाश के लिए डॉग स्क्वॉड की मदद ली. काफी देर तक इधर-उधर घूमने के बाद डॉग स्क्वॉड ने घर से कुछ दूर एक नाले के पास पहुंचा. वहां जब देखा गया तो नाले में बच्ची की लाश मिल गई. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

घटना को किसने अंजाम दिया, इस बात का पता लगाने में जुटीं चार टीमें

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इस घटना के पीछे कौन है और बच्ची को घर से नाले तक कौन लेकर गया. उसकी हत्या किसने और क्यों की. इस मामले को लेकर पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया है. पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीमें पूरे मामले का पता लगा रही हैं. जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement