Advertisement

'इंतजार कर लें 2027 में आप जाएंगे जरूर और इंशाल्लाह... हम आएंगे जरूर', बिजनौर में बोले सपा MLA

बिजनौर से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक और पूर्व मंत्री महबूब अली ने कहा है कि आज देश को चलाने वाले ये एहसास कर लें कि हिन्दुस्तान का आवाम जाग चुका है. पार्लियामेंट ने जवाब दिया है और आने वाले वक्त में आप जाएंगे जरूर और इंशाल्लाह हम आएंगे जरूर. 

बिजनौर में समाजवादी पार्टी के संविधान मानव स्तंभ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सपा विधायक बिजनौर में समाजवादी पार्टी के संविधान मानव स्तंभ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सपा विधायक
संजीव शर्मा
  • बिजनौर,
  • 30 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

बिजनौर में समाजवादी पार्टी के संविधान मानव स्तंभ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सपा विधायक और पूर्व मंत्री महबूब अली ने कहा कि हर व्यक्ति पीडीए (पिछड़ा, दलित, आदिवासी) में है. हर व्यक्ति मुल्क में अमन चाहता है, शांति चाहता है, हम भाईचारे के साथ रहना चाहते हैं, अमन परस्ती से ऊपर हमारे लिए कुछ भी नहीं है. 

इसके बाद महबूब अली ने कट्टरपंथी तत्वों पर हमला किया. उन्होंने कहा, "...लेकिन कुछ लोग कहते हैं, अब प्रतिशत बढ़ रहा है, कान में कहेंगे, झोला डाल के आएंगे, आने वक्त में संभल जाओ, अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा, मुसलमानों की आबादी इतनी बढ़ रही है, आगे सत्ता में आ जाएंगे."

Advertisement

सपा विधायक महबूब अली ने कहा कि ये तो मुगल भी नहीं कर पाए जो हिन्दुस्तान में 850 साल राज करके गए. उनकी हैसियत कुछ नहीं हुई. उन्होंने कहा कि आज देश को चलाने वाले ये एहसास कर लें कि हिन्दुस्तान का आवाम जाग चुका है. पार्लियामेंट ने जवाब दिया है और आने वाले वक्त में इंतजार कर लें 2027 में आप जाएंगे जरूर और इंशाल्लाह हम आएंगे जरूर. 

महबूब अली ने कहा कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल है. यही वजह है कि पार्टी सिर्फ लड़ाकर सत्ता में रहना चाहती है. आज हर आदमी पीडीए के साथ जुड़ रहा है और सब लोग बीजेपी को हटाना चाह रहे हैं. महबूब के कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement