Advertisement

Bijnor: एक झूठ के चक्कर में तीन लोगों का कत्ल... दोस्त ने ही काटा था याकूब और उसके मां-बाप का गला, ऐसे खुला राज

बिजनौर में कबाड़ी मंसूर, पत्नी जुबेदा और बेटे याकूब के कातिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि याकूब का दोस्त और पड़ोसी नाजिम उर्फ नज्जू निकला. आइए जानते इस हत्याकांड की वजह...

बिजनौर पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी नाजिम बिजनौर पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी नाजिम
संजीव शर्मा (बिजनौर)
  • बिजनौर ,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कबाड़ी मंसूर, पत्नी जुबेदा और बेटे याकूब के कातिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि याकूब का दोस्त और पड़ोसी नाजिम उर्फ नज्जू निकला. पुलिस के मुताबिक, नाजिम ने कुबूल किया है कि उसने चोरी के गहनों को पाने के लालच में आकर याकूब और उसके मां-बाप की हत्या की थी. हालांकि, वो गहने उसे मिले भी नहीं. 

Advertisement

दरअसल, कुछ दिन पहले नशे में याकूब ने नाजिम से कह दिया था कि उसके पास सोने के गहने रखे हुए हैं, जो उसने कहीं से चुराए हैं. इतना सुनते ही नाजिम लालच में पड़ गया. वह इन गहनों को हड़पने की फिराक में था. घटना वाले दिन उसने याकूब को नशे में धुत किया और फिर घर ले जाकर उसे और उसके मां-बाप (मंसूर व जुबेदा) को चाकू, पेचकस और धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. 

हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंचे थे पुलिस अधिकारी

तीन लोगों का कत्ल करने के बाद नाजिम ने पूरे घर की तलाशी ली, मगर उसे कहीं भी सोने के जेवर नहीं मिले, जैसा कि याकूब ने उसे बताया था. इस तरह एक झूठ के चलते और लालच में आकर नाजिम ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. 

Advertisement

पुलिस ने बताई पूरी कहानी 

इस मामले में एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि 9 नवंबर की रात एक कार्यक्रम के दौरान नाजिम और याकूब ने साथ में नशा किया था. नशे की हालत में याकूब ने नाजिम को सोने की चोरी की गई ज्वेलरी के बारे में बताया था. इस जानकारी के बाद नाजिम की नीयत बिगड़ गई और उसने याकूब के परिवार से यह ज्वेलरी हासिल करने की योजना बनाई.

घटना वाली रात नाजिम ने पहले याकूब के घर में उसकी मां जुबेदा और पिता मंसूर की हत्या की फिर याकूब को मौत के घाट उतारा. चूंकि, याकूब बेहद नशे में था इसलिए बचाव नहीं कर पाया. मर्डर करने के बाद नाजिम ने घर की तलाशी ली, लेकिन उसे ज्वेलरी नहीं मिली. ऐसे में वो दीवार फांदकर फरार हो गया. 

पुलिस के मुताबिक, जिस कार्यक्रम में नाजिम और याकूब साथ थे उसके कुछ वीडियो और फोटोज हाथ लगे थे. उसी के आधार पर नाजिम से पूछताछ की गई. पता चला कि घटना वाले दिन उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया था. सिम तोड़ दिया था. आखिरी बार मृतक याकूब उसी के साथ ही देखा गया था. ऐसे में जब उसके साथ सख्ती बरती गई तो वो टूट गया और अपना जुर्म कुबूल कर लिया. 

Advertisement

बताया गया कि हत्या के दौरान नाजिम की शर्ट पर खून के धब्बे लग गए थे. जिसे पहनकर ही वह अपने घर चला गया था. बाद में उसकी बहन ने वो कपड़े धोए थे. इसकी पुष्टि आरोपी की बहन ने की. इसके अलावा केमिकल के माध्यम से भी नाजिम की शर्ट और चप्पलों पर रक्त होने की पुष्टि हुई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement