
यूपी के बिजनौर में स्कूल बस से कुचलकर दो साल के बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया. परिजनों ने पड़ोस की एक महिला पर बच्चे को बस के आगे धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना बिजनौर के रेहड़ क्षेत्र की है, जहां सोमवार सुबह स्कूल बस से कुचलकर एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक के परिजनों अपनी एक पड़ोसन पर बच्चे को बस के आगे धक्का देने का आरोप लगाया है. जिसपर पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मासूम की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक, गांव सीरियावाली में केएसबीडी स्कूल की एक बस गांव के बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए आई थी. जब बस बच्चों को बिठाकर जाने लगी तभी वहां खेल रहा प्रदीप कुमार का बच्चा तनुज (2) बस के नीचे आ गया. बस से कुचलने से तनुज की मौके पर ही मौत हो गई.
पड़ोसन पर आरोप
सूचना मिलते ही क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. जिसके बाद तुरंत बस चालक को हिरासत में ले लिया गया. साथ ही बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस बीच घटनास्थल पर काफी देर तक हंगामा होता रहा.
मृतक के परिजनों ने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाली सविता ने ही बच्चे को बस के आगे धक्का दिया है. क्योंकि, उसका हमारे घर से विवाद चल रहा था.
मामले में एसपी (पूर्वी) धर्म सिंह मार्छल ने बताया कि आज सुबह एक स्कूल बस से कुचलने से दो साल के बच्चे की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने पड़ोस की एक महिला पर बच्चे को बस के आगे धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. साक्ष्य के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.