
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में स्थित अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में दुनिया का सबसे जहरीला किंग कोबरा दिखाई दिया है. यह किंग कोबरा टाइगर रिजर्व में शिकार करते हुए पर्यटकों के कैमरे में कैद हुआ है. प्रशासन किंग कोबरा के मिलने को अमानगढ़ टाइगर रिजर्व की उपलब्धि मान रहा है. यह किंग कोबरा सिर्फ साउथ एशियाई देशों में ही पाया जाता है.
बिजनौर के अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने किंग कोबरा को शिकार करते हुए अपने कैमरे में कैद किया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वन विभाग के अफसरों ने किंग कोबरा के दिखने पर खुशी जाहिर की है.
यहां देखें वीडियो
करीब चार मीटर लंबा है किंग कोबरा
टाइगर रिजर्व में जो किंग कोबरा दिखा है, वह बेहद खतरनाक और जहरीला है. किंग कोबरा की लंबाई तकरीबन 4 मीटर के आसपास है. अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज के कंपार्टमेंट संख्या 12-13 की फायर लाइन पर टूरिस्ट घूमते हुए मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, उसी दौरान मॉनिटर लिजर्ड का शिकार करते हुए किंग कोबरा दिखाई दिया. पर्यटकों की नजर पड़ी तो वीडियो बना लिया.
किंग कोबरा को लेकर क्या बोले वन विभाग के अफसर?
इस मामले की जानकारी जैसे ही वन विभाग के अफसरों को लगी तो उन्होंने खुशी जाहिर की. सब डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफीसर अंशुमन मित्तल ने कहा कि जंगल में किंग कोबरा का होना अमानगढ़ के जंगल का वातावरण व पर्यावरण वन्यजीवों के लिए मुफीद माना जा रहा है. वन विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार, ये किंग कोबरा साउथ अफ्रीका व दक्षिण एशिया में पाया जाता है.